scorecardresearch
 

हार के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया सर्वश्रेष्‍ठ: वार्न

दुनिया के महानतम गेंदबाजों में से एक ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि भारत के खिलाफ टेस्‍ट श्रृंखला में 1-0 की हार के बावजूद उनकी टीम सर्वश्रेष्‍ठ है.

Advertisement
X
शेन वार्न
शेन वार्न

दुनिया के महानतम गेंदबाजों में से एक ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि भारत के खिलाफ टेस्‍ट श्रृंखला में 1-0 की हार के बावजूद उनकी टीम सर्वश्रेष्‍ठ है.

ब्रिटेन के समाचार पत्र 'टाइम्‍स' को दिए गए साक्षात्‍कार में वार्न ने कहा कि इस सप्‍ताह इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया का प्रभुत्‍व खत्‍म कर दिया है. मैं समझ सकता हूं कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया गया है लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया टीम की बादशाहत को फिलहाल कोई खतरा नहीं है और वह अब भी सर्वश्रेष्‍ठ है.

वार्न के मुताबिक अगर क्रिकेट को मुक्‍केबाजी मुकाबला माना जाए तो हाल में समाप्‍त सीरीज हेवीवेट खिताब के बेल्‍ट की तरह थी. यह सही है कि भारत ने यह बेल्‍ट हासिल कर लिया है लेकिन इसे साबित करने में उसे काफी वक्‍त लगेगा.

वार्न ने इस बात को स्‍वीकार किया कि उनकी टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर हुई है और आज उसमें 10   विकेट गिराने की क्षमता नहीं रह गई है. उन्‍होंने कहा कि हमारी बल्‍लेबाजी में कोई दिक्‍कत नहीं है लेकिन हमारी गेंदबाजी चिंता का विषय है. हमारे गेंदबाज 10 विरोधी टीम के 10 विकेट नहीं ले पा रहे हैं और यही कारण है कि हम पिछड़ते जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement