जम्मू कश्मीर में लद्दाख के बटालिक सेक्टर में हुए हिमस्खलन की चपेट में आकर एक सैन्य चौकी में पांच सैनिक फंस गए.
एक सैन्य अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया, बेहद तेज बर्फबारी के कारण बटालिक सेक्टर में कई बार हिमस्खलन हुआ, जिससे एक चौकी बर्फ के नीचे दब गई. बर्फ के नीचे पांच सैनिक फंस गए.
Rescue operation for balance three soldiers in progress. Specially trained & equipped Avalanche Rescue Teams employed. @adgpi 2/2
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) April 6, 2017
उन्होंने बताया कि उनमें से दो को निकाल लिया गया, जबकि बाकी तीन को बचाने की कोशिशें हो रही है. अधिकारी ने कहा, बाकी के तीन सैनिकों के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा. उनको बचाने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षित हिमस्खलन बचाव टीमों को लगाया गया है.