scorecardresearch
 

'विमानन कंपनियां मासिक किश्‍तों में जमा करें बकाया'

पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने बुधवार को तेल कंपनियों की बकाया राशि को भारतीय विमानन कंपनियों को मासिक किश्‍तों में मार्च-2009 तक अदा करने के लिए कहा है.

Advertisement
X

भारतीय एयरलाइंस कंपनियों पर जहां आर्थिक संकट के बादल मंडरा रहे हैं, वहीं पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने बुधवार को एक बड़ी राहत देने की घोषणा की है. देवड़ा ने तेल कंपनियों की बकाया राशि को भारतीय विमानन कंपनियों को मासिक किश्‍तों में मार्च- 2009 तक अदा करने की बात कही. यह निर्णय बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा और नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया.

किंगफिशर एयरलाइंस कंपनी के चेयमैन विजय माल्‍या, जेट एयरवेज के कार्यकारी निदेशक एस के दत्‍ता और एयर इंडिया के चेयरमैन रघु मेनन ने भी इस बैठक में हिस्‍सा लिया. साथ ही इस बैठक में इंडियन ऑयल कारपोरेशन, हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और वित्‍त मंत्रालय के कई वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थें.

Advertisement
Advertisement