एविएशन घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद यास्मीन कपूर की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने यास्मीन कपूर की न्यायिक को 15 नवंबर तक के लिए बढ़ाने का फैसला सुनाया. दीपक तलवार की सहयोगी यास्मीन कपूर को पिछले महीने सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.
दीपक तलवार पर आरोप है कि उन्होंने एयर इंडिया के फायदे वाले रुट्स और समय छोड़ने के लिए और विदेशी एयरलाइंस को लाभ पहुंचाया था. इसमें दीपक तलवार ने बिचौलिए की भूमिका निभाई थी.
चार्जशीट में दीपक तलवार के अलावा यास्मीन कपूर, माया बी पुरी, स्टोन ट्रैवल प्राइवेट लिमिटिड, सीडर ट्रैवल्स, दीपक तलवार एंड एसोसिएट्स एवं एशिया फील्ड लिमिटिड के भी नाम हैं.
इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की करीबी यास्मीन कपूर को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 1 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
उन पर कथित रूप से विदेशी निजी एयरलाइन्स को फायदा पहुंचाने और राज्य के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को नुकसान पहुंचाने का आरोप है.
ईडी ने दावा किया था कि तलवार और उसके सहयोगियों द्वारा नियंत्रित कंपनियों ने कतर एयरवेज, अमीरात और एयर अरबिया से भारी रकम प्राप्त की.
एजेंसी ने यह भी कहा था कि 23 अप्रैल 2008 से 6 फरवरी 2009 के बीच तलवार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े फर्मो से कुल 6.554 करोड़ डालर का चार्ट जमा किया गया.