scorecardresearch
 

सचिन को भारत रत्न देना देश का अपमान, बोले मार्कंडेय काटजू

अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है जिस पर विवाद होना तय है.

Advertisement
X

अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है जिस पर विवाद होना तय है. मार्कंडेय काटजू ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित करने और रेखा को राज्यसभा सांसद बनाने को देश का अपमान बताया है. उन्होंने ये बातें अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखीं.

Advertisement

मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट किया, 'तेंदुलकर को भारत रत्न देना और रेखा को सांसद बनाना देश का अपमान था. भारत रत्न तो सुब्रमण्यम भारती, डॉ. कोटनिस और मिर्जा गालिब को दिया जाना चाहिए था.'

उन्होंने आगे लिखा, 'राज्यसभा में तेंदुलकर और रेखा का क्या योगदान रहा है? कुछ भी नहीं. तब उन्हें सांसद बनाया ही क्यों गया?'

 

गौरतलब है कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर और रेखा की गैरहाजिरी के मसले पर राज्‍यसभा में जोरदार हंगामा हुआ था. इस पर सचिन तेंदुलकर ने सफाई देते हुए कहा था कि चिकित्सा कारणों से वह दिल्ली में नहीं थे और वह किसी संस्थान का अपमान नहीं करना चाहते.

 

Advertisement
Advertisement