निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने इनाम सिक्योरिटीज की निवेश बैंकिंग इकाई का 2,067 करोड़ रुपये के सौदे में अधिग्रहण किया है.
सौदे के तहत इनाम सिक्योरिटीज की निवेश बैंकिंग इकाई, कारपोरेट सलाहकार सेवाएं और इक्विटी वितरण इकाई एक्सिस बैंक के पास चली गई हैं. सौदे में इनाम सिक्योरिटीज की संपत्ति प्रबंधन कंपनी और बीमा ब्रोकिंग इकाई शामिल नहीं है.
एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक शिखा शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि रणनीतिक दृष्टि से यह काफी अच्छा सौदा है.’ उन्होंने कहा कि इसके लिए एक्सिस बैंक के 2,067 करोड़ रुपये के शेयर इनाम सिक्योरिटीज को दिए जाएंगे.
शर्मा ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड :सेबी: की नियामक मंजूरी हासिल होने के बाद ही यह सौदा पूरा होगा. एक्सिस बैंक देश का निजी क्षेत्र का प्रमुख बैंक है. देशभर में बैंक की 1,000 शाखाओं का नेटवर्क है. इनाम सिक्योरिटीज का गठन 1984 में वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी के रूप में हुआ था.