पाकिस्तानी क्रिकेटर की पत्नी होने का दावा करने वाली आएशा सिद्दीकी ने शोएब को कानूनी नोटिस भेजा है. इस खबर की पुष्टि पाक स्थित एक्सप्रेस टीवी ने की है.
शोएब पर चार आरोप लगाए गए हैं. शोएब के जीजा को भी नोटिस भेजा गया है. शोएब पर धोखाधड़ी और उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.
इतना ही नहीं आएशा के परिवार वालों ने जो नोटिस भेजा है उसमें शोएब मलिक पर चरित्र हनन का भी आरोप लगाया गया है.
उधर शोएब मलिक के रिश्तों को लेकर उनकी पत्नी होने का दावा करने वाली आएशा सिद्दीकी ने एक और खुलासा किया है. आएशा ने कहा किउनके शोएब से 10 सालों से रिश्ते हैं. बकौल आएशा इस दौरान शोएब की अभिनेत्री सयाली भगत के साथ भी नजदीकियां रहीं.