scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऐसी रही अयोध्या की पहली सुबह

अयोध्या विवाद पर शनिवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में रविवार को पहली सुबह आम दिनों की तरह ही रही. आज भी वैसे ही हलचल नजर आ रही है. मंदिरों में चहल-पहल, दर्शन करने वाले श्रद्धालु और सबकुछ आम दिनों की तरह है.

Advertisement
X
अयोध्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अयोध्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में सबकुछ सामान्य
  • कुछ दिनों तक सुरक्षा बल तैनात रहेंगे, कई जगह बैरिकेडिंग भी

अयोध्या विवाद पर शनिवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में रविवार को पहली सुबह आम दिनों की तरह ही रही. आज भी वैसे ही हलचल नजर आ रही है. मंदिरों में चहल-पहल, दर्शन करने वाले श्रद्धालु और सबकुछ आम दिनों की तरह है. बस एहतियातन सुरक्षा के इंतजाम ज्यादा हैं. क्योंकि शनिवार को ही सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर को लेकर फैसला आया है. इसलिए कुछ दिनों तक सुरक्षा तैनात रहेगी, कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी लगी हुई है.

शनिवार की अपेक्षा रविवार का दिन थोड़ा सामान्य और शांतिपूर्ण है. हालांकि शनिवार को भी अयोध्या में माहौल सामान्य था और पूरी तरह शांति थी. गाड़ियों की मूवमेंट को थोड़ा चेक किया जा रहा था लेकिन श्रद्धालु शनिवार को भी अयोध्या में मंदिरों में दर्शन करने जा रहे थे.

Advertisement

अयोध्या में प्रसाद की दुकान चलाने वाले पवन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में सब कुछ सामान्य है. बाकी दिनों की तरह रविवार का भी दिन है. अच्छा हो गया सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दे दिया. अयोध्या में सब लोग भाईचारे और सौहार्द के साथ ही रहते हैं.

पवन का कहना है कि कल फैसले को देखते हुए सुरक्षा के बंदोबस्त ज्यादा थे और कुछ दुकानें भी बंद थीं. हालांकि काफी जगह दुकानें भी खुली हुई थीं लेकिन आज सब कुछ सामान्य ही दिखाई दे रहा है. सरयू नदी के किनारे चाय की दुकान चलाने वाले गोलू का कहना है कि मैंने तो कल भी दुकान खोली हुई थी, कल भी लोग चाय पीने आ रहे थे. हालांकि कल चाय पीने वालों में पुलिस और मीडिया वाले ही ज्यादा थे. लेकिन आज श्रद्धालु भी आ रहे हैं और आज का दिन उनके लिए बाकी सामान्य दिनों की तरह ही है.

मुंबई से अयोध्या आकर पिछले कुछ सालों से सरयू नदी के किनारे रह रही 82 वर्षीय कौशल्या देवी का कहना है कि यहां सब कुछ सामान्य है, कल भी सरयू नदी के घाट पर पूजा हुई थी.

Advertisement
Advertisement