जिस दिन का इंतजार रामभक्तों को सदियों से था वो बुधवार को पूरा हो गया. अयोध्या में राम मंदिर की नींव रख दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कार्यक्रम में मंदिर की पहली ईंट रखी. पीएम मोदी 2 घंटे से ज्यादा समय आज अयोध्या में रहे और देर शाम उन्होंने अपने इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर ट्वीट किया. रामनगरी में बिताए आज के दिन पर पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में एक धन्य दिन. यह दिन हर भारतीय के लिए यादगार रहेगा.
अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि भगवान श्री राम का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे. भारत तरक्की की नई ऊंचाइयों को छू सकता है. हर भारतीय स्वस्थ और समृद्ध हो. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में भूमि पूजन की चार तस्वीरों को भी साझा किया है.
A blessed day in Ayodhya.
This day will remain etched in the memory of every Indian.
May the blessings of Bhagwan Shree Ram always be upon us. May India scale new heights of progress. May every Indian be healthy and prosperous. @ShriRamTeerth pic.twitter.com/4JbHYcTv0b
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2020
भूमि पूजन उस जगह पर किया गया, जहां रामलला विराजमान थे. प्रधानमंत्री मोदी ने नौ शिलाओं को रखकर मंदिर की आधारशिला रखी. इस ऐतिहासिक पल के गवाह करीब 200 लोग बने. कोरोना के कारण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया.
ये भी पढ़ें- मस्जिद के शिलान्यास पर बोले योगी- मुझे कोई बुलाएगा नहीं और मैं जाऊंगा नहीं
पीएम मोदी ने रखी चांदी की ईंट
पीएम मोदी आज करीब 11 बजे हेलिकॉप्टर के जरिए अयोध्या के साकेत कॉलेज पहुंचे. यहां से पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में गए. इस दौरान पीएम मोदी को पगड़ी और मुकुट पहनाया गया. भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 44 मिनट था. लेकिन समय से पहले ही विधि विधान से महाआयोजन की तैयारी कर ली गई थी.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में भूमि पूजन के बाद सीएम योगी ने लखनऊ में मनाई दिवाली
दोपहर के 12 बजकर 7 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन के लिए पहुंचे. दो मिनट के अंदर ही भूमि पूजन की शुरूआत हुई. यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन स्थल पर एक ओर बैठ चुके थे. जैसे ही 12 बजकर 44 मिनट का समय हुआ भूमि पूजन की मंगल बेला आ गई.
मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने चांदी की ईंट रखी. इस ईंट के रखने के साथ करोड़ों राम भक्तों की अभिलाषा फलीभूत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस जगह पूजा की है उसी जगह पर गर्भगृह बनाया जाएगा. वर्षों से रामलला अपने ही नगर में एक टेंट में रहे. मगर अब प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा भव्य मंदिर में होगी.