अयोध्या विवादित भूमि मालिकाना हक विवाद पर सुनवाई करने वाली इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ के तीनों न्यायाधीश आज अपरान्ह साढे तीन बजे इस पर अलग अलग निर्णय देंगे.
लखनउ के जिलाधिकारी अनिल कुमार सागर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि तीनों न्यायाधीशों के फैसले का सारांश न्यायाधीशों के फैसला सुनाये जाने के तुरंत बाद मीडिया को उपलब्ध कराया जायेगा यह फैसला अदालत की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा.