scorecardresearch
 

Reax: अयोध्या मामले का आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट मंजूर नहींः जफरयाब जिलानी

अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी आने के बाद RSS विचारक राकेश सिन्हा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर पहले से ही था. लिहाजा वहां राम मंदिर का ही निर्माण होना चाहिए. मस्जिद का निर्माण नहीं होना चाहिए. इस मसले को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए. मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से ही इस पर बातचीत का आधार बनता है. अब इसका समाधान ढूढ़ने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
X
राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रतिक्रिया
राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रतिक्रिया

Advertisement

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा समेत सभी भगवा दल और कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने स्वागत किया है, लेकिन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य, ऑल इंडिया बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और बाबरी मस्जिद के लिए केस लड़ रहे वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि हम माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव का स्वागत करते हैं, लेकिन हमें कोई आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट मंजूर नहीं है. पात्रा ने कहा कि पार्टी इस पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का व्यापक अध्ययन करेगी और संबंधित पक्ष इसको मिलकर सुलझाएंगे.

वहीं दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. यूपी सरकार मसले पर हरसंभव मदद करेगी. दोनों पक्षों को बैठकर विवाद के समाधान का रास्ता निकालना चाहिए. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का किया और कहा कि सभी संबंधित लोगों को आम सहमति बनानी चाहिए.

Advertisement

मामले में RSS विचारक राकेश सिन्हा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर पहले से ही था. लिहाजा वहां राम मंदिर का ही निर्माण होना चाहिए. मस्जिद का निर्माण नहीं होना चाहिए. इस मसले को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए. मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से ही इस पर बातचीत का आधार बनता है. अब इसका समाधान ढूढ़ने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. सिन्हा ने कहा कि बाबरी मस्जिद कमेटी इस बात के कोई ठोस साक्ष्य नहीं दे पाई कि वहां पर मस्जिद था. ऐसे में वहां पर राम मंदिर का निर्माण करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

बीजेपी समझौते को पूरी तरह तैयार
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि हम राम मंदिर मामले में समझौते को तैयार हैं. वहां पर राम मंदिर पहले से था. ऐसे में राम मंदिर वहीं बनना चाहिए. मस्जिद कहीं पर भी बनाई जा सकती है. सरयू नदी के पार मुसलमान मस्जिद बना सकते हैं. मुसलमान सड़क पर भी नमाज पढ़ सकते हैं. सऊदी समेत कई देशों में बिल्डिंग बनाने के लिए मस्जिद हटाए जाते हैं. मुसलमान कहीं पर भी नमाज पढ़ सकते हैं. लिहाजा मुस्लिम समुदाय इस रचनात्मक सुझाव को माने, तो अच्छा होगा. उन्होंने मामले में मध्यस्था के लिए एक न्यायाधीश की नियुक्त करने की भी मांग की.अयोध्या के संत राम विलास वेदांती ने कहा कि राम मंदिर पर कोर्ट से बाहर समझौता को तैयार हैं.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा स्वीकार
मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा, उसको मानेंगे. इससे पहले भी कोर्ट के बाहर बातचीत के जरिए मसले को सुलझाने की कोशिश हुई, लेकिन कोई कोई कामयाबी नहीं मिली. इस संबंध में कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा, वह सभी को मान्य होगा.

कोर्ट के  बाहर समझौते को लेकर मुस्लिम नेता बंटे
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद के मसले पर दोनों पक्षों को बैठकर हल निकालना चाहिए. फिलहाल शाही इमाम देश से बाहर हैं. दिल्ली आकर वह इस मसले पर बात करेंगे. जफरयाब जिलानी ने कहा कि हम माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव का स्वागत करते हैं, लेकिन हमें कोई आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट मंजूर नहीं है. अगर सुप्रीम कोर्ट कोई मध्यस्थता कर इसका कोई हल निकलता है, तो हम इसके लिए तैयार है. सुप्रीम कोर्ट की मध्यस्थता की सूरत में यह पूरी तरह कानूनी होगा और कोई आउट ऑफ कोर्ट नहीं होगा. इससे पहले भी आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट की कई कोशिशें हो चुकी है, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. ऐसे में प्राइवेट पार्टी के साथ अदालत के बाहर बैठकर कोई हल नहीं निकल सकता.

Advertisement

जफरयाब जिलानी
अगर सुप्रीम कोर्ट कोई मध्यस्थता कर इसका कोई हल निकलता है तो हम इसके लिए तैयार हैं. सुप्रीम कोर्ट की मध्यस्थता की सूरत में ये पूरी तरह कानूनी होगा और कोई आउट ऑफ कोर्ट नहीं होगा. इससे पहले भी आउट ऑफ कोर्ट की कई कोशिशें हो चुकी है उसका कोई नतीजा नहीं निकला ऐसे में प्राइवेट पार्टी के साथ अदालत के बाहर बैठकर कोई हल नहीं निकल सकता, हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला दे.

आजम खान ने बताया इसे अच्छी पहल
सपा नेता आजम खां ने कहा है कि यह एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि धार्मिक लोगों और यूपी के सीएम योगी जी ने यह शुरुआत की है, तो धार्मिक लोग ही समझौता करवा सकते हैं. उलेमा कौसिंल, दिल्ली के शाही इमाम, बरेली के तौकीर रजा खां का और औवेसी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग बात करें. अगर यह लोग तैयार हैं तो जाहिर है कि हिन्दुस्तान के लोगों को कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि यही वो उलेमा हैं जिन्हें हिन्दुस्तान और बीजेपी जानती है. यह लोग बीजेपी के करीब भी हैं और इनके लिए उन्होंने काम भी किया है. इनके बीच अगर समझौता होता है तो विचार करेंगे.

Advertisement

राम मंदिर निर्माण में आने वाली अड़चने होंगी दूरः महेश शर्मा
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि हम हमेशा से चाहते थे कि राम मंदिर मुद्दे का हल हो या तो संवैधानिक तरीके से या आपसी बातचीत के जरिए. पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आपसी बातचीत से इस मुद्दे का हल निकाले. केंद्र और राज्य में हमारी सरकारें हैं. लिहाजा मंदिर बनाने में आने वाली अड़चनों को दूर कर लिया जाएगा. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. बीजेपी के युवा सांसद योगी हमारे मुख्यमंत्री बने हैं. उनके कुशल प्रशासन को देखते हुए हमारी और उम्मीदें बनी है.

ओवैसी ने अवमानना फैसले पर जताई उम्मीद
मामसे में फैसला आने के बाद एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया,"मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट अवमानना याचिका पर भी फैसला सुनाएगा, जो 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के समय से लंबित है." इसके अलावा कई अन्य मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा है कि वे मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करेंगे.

इसके अतिरिक्त कानून राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को सही बताया है. उन्होंने कहा कि हम कल से ही मध्यस्थता शुरू करने को तैयार हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां तक यूपी में बीजेपी की सरकार बनने का सवाल है, तो लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है. बीजेपी सांसद विनय कटियार ने मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की है. इसके अलावा साधु-संतों का मानना है कि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने से राम मंदिर निर्माण में तेजी आएगी.

Advertisement

शिवसेना ने 2019 तक मसले को सुलझाने को कहा
शिवसेना ने मामले में सुप्रीम कोर्ट और बीजेपी की आलोचना की है. शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि यूपी में सिर्फ एक पक्ष राम मंदिर पार्टी यानी बीजेपी है. केंद्र और यूपी में बीजेपी की बहुमत की सरकारें हैं. लिहाजा बीजेपी राम मंदिर विवाद को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सुलझा ले. वहीं, राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का स्वागत करते हुए उमा भारती ने उम्मीद जताई कि मामले को अदालत के बाहर सुलझा लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement