राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय अयोध्या के विवादित स्थल पर स्वामित्व संबंधी मुकदमों का निस्तारण भले ही कर दे मगर इससे अयोध्या विवाद का समाधान नहीं होने वाला है.
सिंह ने कहा, ‘अदालत विवादित भूमि पर स्वामित्व का मामला तय कर सकती है मगर विवाद का समाधान नहीं कर सकती.’’ उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला जो भी आये मामला उच्च न्यायालय में जायेगा.
सिंह ने बहरहाल 24 सितम्बर को अयोध्या पर आने वाले फैसले के मद्देनजर उत्पन्न होने वाली स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस बार 1992 जैसी स्थिति पैदा होगी.’
उन्होंने यह जरुर कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपने निहित स्वाथरे के मद्देनजर सांप्रदायिक भावनाओं को भडकाने की कोशिश जरुर कर सकते हैं और ऐसी ताकतों से सावधान रहने की जरुरत है.