अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट कुछ दिन में फैसला सुना सकता है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में खास तैयारियां की गई है. उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में धारा-144 लागू है और अयोध्या से जुड़े किसी भी आयोजन पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही अयोध्या से सटे जिले अंबेडकरनगर के कई स्कूलों में 8 अस्थायी जेल बनाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों और मंत्रियों को क्षेत्र में रहने का निर्देश जारी किया है.
पीएम ने अपने सांसदों मंत्रियों को शांति कायम करने के निर्देश तो दिए ही हैं. साथ ही देश के अलग-अलग शहरों में प्रशासन भी सख्त हो रहा है. शहरों में सुरक्षा व्यवस्थाएं बढ़ा दी गई हैं. इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी अलग-अलग शहरों में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करके शांति का संदेश दे रहे हैं. कोशिश यही है कि अयोध्या विवाद के फैसले के बाद देश में अमन कायम रहे.
आगामी अयोध्या प्रकरण को लेकर आने वाले निर्णय के परिपेक्ष्य मे की गई सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा #Shalabhmathur द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice @dgpup @adgzoneagra @igrangeagra @Ashokips68rr @WeUttarPradesh @NewsStateHindi @News18India @CMOfficeUP pic.twitter.com/Sgpgo8n3Cd
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) November 6, 2019
सोशल मीडिया मॉनीटर के लिए बनाई गई टीम
उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए टीम बना दी गई है. डीजीपी मुख्यालय पर सोशल मीडिया मॉनीटर टीम बनाई गई है. इसकी अगुवाई साइबर क्राइम के आईजी अशोक कुमार सिंह कर रहे हैं. इस टीम की जिम्मेदारी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित करना है. इस टीम ने पिछले 15-20 दिनों में 72 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुस्लिम धर्मगुरुओं और साधुओं के साथ बैठक
शाहजहांपुर में भी डीआईजी और जिले के आला-अधिकारियों ने शहर के मानिंद लोगों के साथ शांति बैठक की, यहां डीआईजी ने साफ लफ्ज़ों में कहा कि अराजक तत्वों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने शहर के लोगों से शांति की अपील भी की. प्रयागराज में भी पुलिस के आला अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं और सनातम धर्म को मानने वाले गुरुओं के साथ बैठकें कीं. दोनों वर्गों से प्रशासन ने शहर की शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की.
अयोध्या प्रकरण में मा0 उच्चतम न्यायालय के आने वाले निर्णय के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु SSP इटावा द्वारा भारी पुलिस बल एवं प्रशिक्षण आधीन रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ शहर क्षेत्र में पैदल कर आम जनता से निर्णय आने पर शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की गयी pic.twitter.com/Tjynh7dCdZ
— ETAWAH POLICE (@etawahpolice) November 6, 2019
जिलों में धारा-144 लागू, अफसरों की छुट्टियां रद्द
अयोध्या में कई जिलों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है. साथ ही हर जिले में लोगों की पहचान की जा रही है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकते हैं. योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन के सभी अफसरों की छुट्टियां 30 नवंबर तक के लिए रद्द कर दी हैं. उन्हें मुख्यालय में ही रहने के निर्देश जारी किया है.
पोस्टर-बैनर लगाने पर रोक, 16 हजार स्वयंसेवी तैनात
पुलिस की खास नजर सोशल मीडिया पर है. अयोध्या पर फैसले को लेकर सोशल मीडिया गाइडलाइन जारी की गई है. फैसले के खिलाफ या समर्थन में जश्न मनाने वाले पोस्ट या मैसेज भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ शहरों में अयोध्या से जुड़े कोई पोस्टर या बैनर नहीं लगाए जाएंगे. अयोध्या पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पर नजर रखने के लिए 16 हजार स्वयंसेवियों को तैनात किया है.
विभिन्न जनपदों से आयी पीएसी/पुलिस बल को श्रीरामजन्मभूमि/बाबरी मस्जिद के सुरक्षा के दृष्टिगत LIU/रेडियो/आरमरी शाखा, फायरसर्विस, यातायात पुलिस, ए0एस0चेक/बी0डी0डी0एस टीमों के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, अयोध्या में प्रतिदन प्रशिक्षित किया जा रहा है।@IpsAshish @dgpup @adgzonelucknow pic.twitter.com/wJMvNXdhq3
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) November 6, 2019
किसी तरह के प्रदर्शन पर रोक, उल्लंघन पर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने वक्फ बोर्ड की अधीन स्थानों जैसे इमामबाड़ा मस्जिद, दरगाह, कार्यालय, कब्रिस्तान, मजार आदि पर अयोध्या मसले को लेकर किसी प्रकार का भाषण या धरना-प्रदर्शन आयोजन करने पर रोक लगाई गई है. अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत मुस्लिम संगठनों के कई पदाधिकारी, मौलवी और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक भी की गई.
बेवजह बयानबाजी से बचें नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक में मोदी ने अपने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और नेताओं को सीधा संदेश दिया कि वो अयोध्या विवाद के फैसले से पहले अपने अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम करने के प्रयास में लग जाए. पीएम मोदी ने कहा कि उकसाने वाली बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. सभी नेता अयोध्या विवाद पर बेवजह बयान देने से बचें.