अयोध्या जमीन विवाद मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को झटका लगा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है.
इसको लेकर ट्वीट करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'चीफ जस्टिस ने मेरी याचिका को नहीं सुनने का फैसला किया है, यानी पूजा के मौलिक अधिकार की मेरी याचिका को दूसरी कोर्ट में भेजा गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे केवल जमीन विवाद की सुनवाई करेंगे .'
The CJ informed me in Court today he has decided to de-tag my Petition i.e., sent to another Court to argue my fundamental right prayer. The court said they will only hear the appeals of suits for title to property
— Subramanian Swamy (@Swamy39) October 16, 2019
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर कहा है कि हमने ये कल ही कह दिया था कि किसी और को नही सुनेंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में आज अयोध्या मामले पर आखिरी सुनवाई के दौरान जोरदार बहस देखने को मिली.
वहीं सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने बुधवार को अयोध्या मामले में दोनों पक्षों को आज शाम पांच बजे तक बहस खत्म करने का निर्देश दिया है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा, 'बहुत हो गया. अयोध्या मामले में दोनों पक्ष आज शाम पांच बजे तक बहस पूरी कर लें.'