scorecardresearch
 

अयोध्या भूमि विवाद: सुप्रीम कोर्ट को मध्यस्थता पैनल ने सौंपी स्टेटस रिपोर्ट

अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट को मध्यस्थता पैनल ने स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें हर एक पक्षकार के रुख और दलीलों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है. अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर कल सुनवाई करेगा और फाइनल रिपोर्ट देखने के बाद रोजाना सुनवाई की जानी है या नहीं, इस पर फैसला करेगा.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो-IANS)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट को मध्यस्थता पैनल ने स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें हर एक पक्षकार के रुख और दलीलों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है. अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर कल सुनवाई करेगा और फाइनल रिपोर्ट देखने के बाद रोजाना सुनवाई की जानी है या नहीं, इस पर फैसला करेगा.

राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित मध्यस्थता कमेटी की आखिरी कवायद पूरी हो गई है. दिल्ली में स्थित उत्तर प्रदेश सदन में मध्यस्थता कमेटी की बैठक खत्म हो गई है, जिसमें बात बनती नजर नहीं आई. अयोध्या भूमि विवाद को आपसी रजामंदी से हल करने को लेकर कमेटी की यह आखिरी कोशिश थी.

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच 2 अगस्त को इस मामले की सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को मध्यस्थता कमेटी को हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच सहमति बनाने के लिए 31 जुलाई तक बातचीत जारी रखने का आदेश दिया था.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक मध्यस्थतों से अदालत की निगरानी में गोपनीय रूप से प्रक्रिया जारी रखने का अनुरोध किया था, जिससे स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के बाद कोर्ट प्रत्यक्ष रूप से मामले में आगे आदेश दे सकेगा.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 8 मार्च को बड़ा कदम उठाते हुए विवादित भूमि के सभी पक्षों से बात करने के लिए तीन सदस्यों वाली मध्यस्थता कमेटी का गठन कर इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी.

इस कमेटी के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एफएमआई खलीफुल्ला हैं. दो अन्य सदस्य आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पांचू हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित की गई मध्यस्थता कमेटी पर राम जन्मभूमि न्यास ने असहमति जताई थी.

Advertisement
Advertisement