विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का कहना है कि अयोध्या मुद्दे का समाधान बातचीत के जरिए संभव नहीं है. विहिप ने शुक्रवार को कहा कि राम मंदिर निर्माण का लक्ष्य हासिल करने के लिए बीते वर्ष हुए अमरनाथ भूमि मामले की तर्ज पर जन आंदोलन करना होगा.
विहिप अध्यक्ष अशोक सिंघल ने संवाददाताओं से कहा 'मेरा मानना है कि राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण किसी बातचीत से संभव नहीं है. मेरा मानना है कि हिंदू संत समाज और हिंदू संगठनों को एक जन आंदोलन छेड़ना होगा.'