scorecardresearch
 

प्रियंका के बयान पर ओवैसी का तंज- कट्टर हिंदुत्व विचारधारा को गले लगाना अच्छी बात

प्रियंका गांधी के बयान पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कट्टर हिंदुत्व विचारधारा को गले लगाना अच्छी बात है.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज
  • हिंदुत्व विचारधारा को गले लगाना अच्छी बात: ओवैसी

अयोध्या में होने राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं. सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु. राम नाम का सार है. प्रियंका गांधी के इस बयान पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अब तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कट्टर हिंदुत्व विचारधारा को गले लगाना अच्छी बात है.

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि खुशी है कि वे अब नाटक नहीं कर रहे हैं. कट्टर हिंदुत्व की विचारधारा को गले लगाना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन भाईचारे के मुद्दे पर पर वो खोखली बातें क्यों करती हैं.

tweet2_080420053630.png

ये भी पढ़ें- 5100 कलश-रामधुन में मग्न अयोध्या, ग्राउंड पर देखिए कैसी चल रही भूमिपूजन की तैयारी

Advertisement

क्या कहा था प्रियंका गांधी ने

इससे पहले प्रियंका गांधी ने बयान जारी कर कहा कि राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं. सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु. राम नाम का सार है. प्रियंका गांधी ने आगे कहा है कि रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर है.

ये भी पढ़ें- रणनीति में बदलाव या राम भक्त की छवि? भूमि पूजन पर प्रियंका के बयान के क्या हैं मायने

प्रियंका का ये बयान इसलिए अहम भी है क्योंकि पहली बार गांधी-नेहरू परिवार के किसी सदस्य ने इस तरह का बयान दिया है और राम मंदिर से जुड़े किसी कार्यक्रम का समर्थन किया है. प्रियंका गांधी यूपी में लगातार सक्रिय हैं और उनके इस बयान को कांग्रेस की रणनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

प्रियंका गांधी का बयान ऐसे मौके पर आया है, जब कांग्रेस में भूमिपूजन को लेकर अलग-अलग तरह के बयान सामने आ चुके हैं. ऐसे में अगर गांधी परिवार के सदस्य की ओर से बयान आता है तो कांग्रेस की ओर से अब एक ही रुख में बयान दिख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement