scorecardresearch
 

आजाद की हत्या वार्ता के लिए झटका: स्वामी अग्निवेश

माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य आजाद उर्फ चेरूकुरू राजकुमार की दो जुलाई को हुई हत्या को माओवादी और केंद्र के बीच मध्यस्थता कर रहे स्वामी अग्निवेश ने शांति प्रकिया के लिए गंभीर झटका बताया है.

Advertisement
X

माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य आजाद उर्फ चेरूकुरू राजकुमार की दो जुलाई को हुई हत्या को माओवादी और केंद्र के बीच मध्यस्थता कर रहे स्वामी अग्निवेश ने शांति प्रकिया के लिए गंभीर झटका बताया है.

Advertisement

संवाददाताओं के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जब आजाद को पत्रकार हेमंत पांडेय के साथ मारा गया उस वक्त उसे वार्ता की तारीखों पर बातचीत करनी थी. पिछले दो महीनों में पहल की गई शांति प्रक्रिया के लिए यह गंभीर झटका है.

आजाद की हत्या की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि मैं इस बात को कह पाने की स्थिति में नहीं हूं कि उसे फर्जी मुठभेड़ में मारा गया या नहीं लेकिन इतना कह सकता हूं कि आजाद की मौत ने माओवादियों के बीच अविश्वास का माहौल पैदा किया है.

Advertisement
Advertisement