उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी सांसद भरत सिंह ने यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री और सपा नेता आजम खान को देश की एकता के लिए खतरा बताया है. भरत सिंह का आरोप है कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोगों को आजम खान बढ़ावा दे रहे हैं. साथ में सपा नेता की बयानबाजी देश की एकता को ठेस पहुंचाने वाली होती है.
आजम खान बोले, देश बारूद के ढेर पर
बीजेपी सांसद ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग की है कि आजम खान को तुरंत ही कैबिनेट मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए क्योंकि उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला बनता है.
आजम खान के अलावा भरत सिंह आमिर खान की फिल्म 'पीके' पर भी बैन चाहते है. उनका मानना है कि इस फिल्म ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.