उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने संसद में बहुब्रांड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर चर्चा के दौरान बसपा की तरफदारी करने वाले सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह को ‘सियासी नमक हराम’ करार देते हुए कहा कि ‘उनका किस्सा खत्म हो चुका है.
खान ने कहा, ‘सपा में रहते हुए अमर सिंह बसपा प्रमुख मायावती को बुरा-भला कहते रहे, लेकिन अब वह उन्हीं की तरफदारी करते दिख रहे हैं. दरअसल वह ‘सियासी नमकहराम’ हैं.’
मुलायम सिंह यादव की सरपरस्ती में सपा में अमर सिंह के साथ बरसों तक काम कर चुके खान ने अपने इस पूर्व सहयोगी के बारे में कहा ‘उनका किस्सा खत्म हो चुका है.’
सिंह के धुर विरोधी रहे खान ने कहा कि जो लोग दौलत के घोड़े पर सवार होकर सियासी मैदान में दाखिल होते हैं, उनका वही अंजाम होता है जैसा कि अमर सिंह का हुआ.
गौरतलब है कि अमर सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा में एफडीआई पर चर्चा के दौरान बसपा तथा उसकी अध्यक्ष मायावती की तरफदारी की थी.