scorecardresearch
 

'सीधी बात' में बोले आजम खान- देश में मुसलमानों का योगदान अहम, पर पुकारा गया 'गद्दार'

समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा है कि भारत में मुसलमानों का अहम योगदान रहा है, इसके बावजूद उसे 'गद्दार' पुकारा जाना गलत है. आजम ने आज तक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में कई सुलगते मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी की.

Advertisement
X
'सीधी बात' कार्यक्रम में आजम खान
'सीधी बात' कार्यक्रम में आजम खान

समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा है कि भारत में मुसलमानों का अहम योगदान रहा है, इसके बावजूद उसे 'गद्दार' पुकारा जाना गलत है. आजम ने आज तक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में कई सुलगते मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी की.

Advertisement

दादरी कांड पर सवालों के जवाब देते हुए आजम खान ने कहा, 'बीफ की अफवाह पर एक शख्स का कत्ल बेहद दुखद है.' यूपी सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द कायम रखना प्रशासन से ज्यादा समाज की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि बिसाहड़ा गांव में तो पुलिस फोर्स पहुंचाने तक का समय नहीं मिला.

'6 दिसंबर का दाग मिटाया नहीं जा सकता'
आजम खान ने बाबरी कांड के बारे में कहा कि 6 दिसंबर, 1992 का दाग मिटाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के स्टे के बावजूद बाबरी मस्ज‍िद पर हमला हुआ. बाबरी मस्ज‍िद के बचाव पर तत्कालीन सीएम ने हलफनामा तक दे दिया था, पर दुखद घटना को अंजाम दिया गया.

'मोदी को नहीं, PM को वीजा दे रहा अमेरिका'
आजम खान ने प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए कहा कि 2002 के बाद मोदी को यूरोप और अमेरिका ने वीजा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका मोदी को नहीं, बल्कि PM को वीजा दे रहा है, क्योंकि अमेरिका 'सौदागर' है. वह भारत को एक बड़ा बाजार मानता है.

Advertisement
Advertisement