क्या आजम खान अपनी पार्टी से नाराज है? क्या उनके खिलाफ कार्रवाई होगी? समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बयान से ऐसा नहीं लगता है.
आगरा में चल रही सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन जब मुलायम मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने कहा कि आजम खान उनसे नाराज नहीं हो सकती.
मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'आजम खान हमसे कभी नाराज नहीं हो सकते. उन्हें कहीं जाना था, कुछ लोग आ रहे थे. वहीं चले गए होंगे. लेकिन वो मुलायम से कभी नाराज नहीं हो सकते.'
उन्होंने यह भी साफ किया कि पार्टी में किसी ने भी आजम खान के इस्तीफे की मांग नहीं की. गौरतलब है कि गुरुवार सुबह ही पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा था कि अगर आजम खान अपने पद का सम्मान नहीं कर सकते तो इस्तीफा दें.
इसके बाद जब मुलायम से ये पूछा गया कि आजम खान कैबिनेट बैठक में क्यों हिस्सा नहीं ले रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री का मामला है, सवाल उनसे ही पूछो.
नाराज हैं आजम खान
आगरा में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आजम खान नहीं पहुंचे. उन्होंने बैठक में शामिल ना होने के लिए बीमारी का हवाला दिया. पर पार्टी सूत्र बताते हैं कि आजम खान अपनी सरकार से नाराज हैं. उनकी नाराजगी की वजह है, मुजफ्फरनगर दंगों पर कार्रवाई में हुई देरी. ऐसा नहीं है आजम खान ने अपनी नाराजगी पहली बार जाहिर की है. वे राज्य सरकार की पिछले 7-8 कैबिनेट बैठक में भी शामिल नहीं हुए हैं.
मुजफ्फरनगर दंगों पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, ताकि आगे से कहीं भी दंगे नहीं हों.
अजीत सिंह द्वारा मोदी से तुलना किए जाने पर उन्होंने कहा ,'गुजरात में पीड़ितों को न्याय नहीं मिला था पर यूपी में मिलेगा. मैंने आज तक धर्म और जाति के आधार पर राजनीति नहीं की है.'
वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जल्द ही मुजफ्फरनगर का दौरा करेंगे. उन्होंने अपनी पार्टी के नेता राशिद सिद्दकी का बचाव किया, जिन पर महापंचायत में मौजूद लोगों को भड़काने का आरोप लगा है. अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता ने कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया. जिन्होंने ऐसा भाषण दिया उनका नाम आप नहीं ले रहे हैं.