उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सपा नेता आजम खान ने दावा है किया कि सेना ने उनके निजी विश्वविद्यालय को एक लड़ाकू टैंक 'उपहार स्वरूप' दिया है. मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक और चांसलर आजम खान ने कहा कि उन्होंने सेना से उनके विश्वविद्यालय को और आधुनिक हथियार उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है, ताकि छात्र सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों के बारे जानकारी हासिल कर सकें.
हालांकि इस संबंध में जब आर्मी के प्रवक्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिल सका. आजम खान ने अपने आलोचकों पर भी धावा बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग केवल प्रोपैगैंडा फैलाने में जुटे हैं कि उनके आर्मी से अच्छे संबंध नहीं हैं.
सपा नेता ने कहा कि आर्मी के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं. मैंने अपनी यूनिवर्सिटी के लिए सेना से और हथियार उपलब्ध कराने के लिए कहा है.
गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान सेना पर बेहद आपत्तिजनक बयान देकर विवादों में घिर गए थे.