कैबिनेट मंत्रियों की सूचीचुनाव परिणाम शख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज  "/> कैबिनेट मंत्रियों की सूचीचुनाव परिणाम शख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज  "/> कैबिनेट मंत्रियों की सूचीचुनाव परिणाम शख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज  "/>
 

समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निकाले गए आजम खान

वरिष्‍ठ नेता आजम खान 6 साल के लिए सपा से निष्‍कासित कर दिए गए हैं. कैबिनेट मंत्रियों की सूची । चुनाव परिणाम । शख्सियत । विश्‍लेषण । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज 

Advertisement
X

समाजवादी पार्टी के दो बड़े नेताओं की आपसी भिड़ंत ने अब अंजाम की शक्‍ल अख्‍ितयार कर ली है. वरिष्‍ठ नेता आजम खान 6 साल के लिए सपा से निष्‍कासित कर दिए गए हैं.

समाजवादी पार्टी ने आजम खान को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्‍त पाए जाने के आरोप में बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. आजम के निष्‍कासन पर अमर सिंह ने कहा कि यह फैसला पार्टी नेतृत्‍व ने किया है और उन्‍हें मीडिया से इस बात की जानकारी मिली. उन्‍होंने कहा कि इस तरह का फैसला तो पहले ही किया जाना चाहिए था. एक बार फिर कड़ी टिप्‍पणी करते हुए अमर सिंह ने कहा कि आजम खान घर के भेदी थे और पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे.

इस बारे में पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि आजम खान पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के खिलाफ बोलने के अलावा चुनाव में पार्टी के उम्‍मीदवारों के खिलाफ प्रचार कर रहे थे, इसलिए उन्‍हें पार्टी से बाहर निकाला गया.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में सपा महासचिव अमर सिंह और आजम खान के बीच लड़ाई जगजाहिर हो जाने के बाद अमर सिंह ने पार्टी छोड़ने की धमकी तक दे डाली थी. कोई बड़ा फैसला लेने के लिए पार्टी चुनाव परिणाम आने का इंतजार कर रही थी.

Advertisement
Advertisement