यूपी के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने कुंभ मेला प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. आजम खान ने कहा कि मैं इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं और मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं.
अखिलेश सरकार में मंत्री आजम खान पर ही मेले के आयोजन का जिम्मा था, लेकिन इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुए जानलेवा हादसे के बाद व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे थे.
आजम खान ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया है. फिलहाल अखिलेश यादव सैफई में हैं. आजम के इस्तीफे के बारे में उनकी ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
गौरतलब है कि रविवार की रात इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 37 लोग जख्मी हो गए. इस घटना के समय जहां मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव में पारिवारिक आयोजन में व्यस्त थे वहीं मेला प्रभारी आजम खान भी अपने गृहजिले रामपुर में थे.