scorecardresearch
 

एयरपोर्ट पर बदसलूकी सलमान खुर्शीद के इशारे परः आजम खान

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
आजम खान
आजम खान

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement

आजम खान के मुताबिक उनके साथ अमेरिका में बोस्टन हवाई अड्डे पर हुई बदसलूकी के पीछे खुर्शीद का हाथ है. आजम खान का आरोप है कि सलमान खुर्शीद ने उन्हें भारत से बाहर बदनाम करने के लिए साजिश रची.

आजम खान ने यह भी दावा किया कि भारत लौटने पर उनके और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पक्ष सुनने के बाद सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव केंद्र की यूपीए सरकार को समर्थन जारी रखने को लेकर विचार करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘हमारे नेता जानते हैं कि क्या हुआ और इसके पीछे कौन है. वह यूपीए सरकार को समर्थन जारी रखने पर जल्द विचार करेंगे.’

आजम खान ने इस बात पर जोर दिया कि हवाई अड्डे पर रोके जाने के मामले में उनकी स्थिति की तुलना कलाम, शाहरुख, संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दूत हरदीप सिंह पुरी और वाशिंगटन में पूर्व राजदूत मीरा शंकर की स्थितियों से नहीं की जा सकती.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह एक साजिश का नतीजा था क्योंकि मैं भारत का एक गैर कांग्रेसी ताकतवर मुस्लिम नेता हूं और उन्होंने (खुर्शीद) भारतीय कैबिनेट मंत्री के अपने रूतबे का इस्तेमाल करके बड़ी चालाकी से आंतरिक सुरक्षा विभाग की मदद से योजना बनाई.’

आजम खान ने कहा, ‘बोस्टन लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुझे रोके जाने की तुलना पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और अभिनेता शाहरूख खान के मामलों से नहीं की जा सकती क्योंकि मुझे खुर्शीद और उनकी मंडली ने निशाना बनाया है जिनके पास मुझे भारतीय सरजमीं पर चुनौती देने की हिम्मत नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘जब हवाई अड्डे के अंदर मुझे रोका गया, तो भारतीय महावाणिज्य दूत के प्रोटोकॉल अधिकारी वहां बिल्कुल मूकदर्शक बने हुए थे. वे हमें वहां लेने आए थे. मुझे लगता है कि उन्हें उनके वरिष्ठ लोगों ने दूर बने रहने की हिदायत दे रखी थी.’

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अमेरिका आए थे. उन्हें गत बुधवार को बोस्टन हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद ‘पूछताछ’ के लिए 10 मिनट तक रोककर रखा गया था.

इसके बाद मामले से नाराज अखिलेश यादव ने भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा अपने सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह को रद्द कर दिया और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में होने वाले अपने व्याख्यान का बहिष्कार कर दिया.

Advertisement
Advertisement