scorecardresearch
 

देश का माहौल खराब, पर कोई 'सिविल वॉर' नहीं चाहता: आजम खान

समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने देश के कुछ भागों में हालात बिगड़ने को लेकर तीखी टिप्पणी की है. आजम खान ने कहा है कि पूरा देश भय के माहौल में जी रहा है. कोई भी 'सिविल वॉर' नहीं चाहता है.

Advertisement
X
आजम खान (फाइल फोटो)
आजम खान (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने देश के कुछ भागों में हालात बिगड़ने को लेकर तीखी टिप्पणी की है. आजम खान ने कहा कि पूरा देश भय के माहौल में जी रहा है. पर कोई भी 'सिविल वॉर' नहीं चाहता है.

Advertisement

आजम खान ने आज तक से कहा, 'हम इंसानियत का पतन नहीं चाहते है. हरियाणा, दादरी और पंजाब जैसे कांड नहीं चाहते, लव जेहाद नहीं चाहते, घर वापसी नहीं चाहते.'

'चुनाव की वजह से यूपी निशाने पर'
आजम खान ने आरोप लगाया कि यूपी इस वजह से निशाने पर है, क्योंकि वहां चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा, 'अगर बिहार देश को रास्ता दिखा रहा है, तो उत्तर प्रदेश को भी रास्ता देखना चाहिए. यहां भी यूपी के ही लोग राज करेंगे, गुजराती और बाहरी राज नहीं करेंगे. बाहरी लोगों का एजेंडा नहीं चलेगा.'

'सफाई देने के लिए कुत्ता ही मिला?'
आजम ने वीके सिंह, साध्वी प्राची और साक्षी महाराज के बयानों की कड़ी आलोचना की. वीके सिंह की सफाई और नरेंद्र मोदी के पुराने कमेंट पर आजम ने कहा, 'अगर वो कहते हैं कि दलितों को कुत्ता नहीं कहा, तो क्या मुसलमानों को पिल्ला नहीं कहा था? एक केंद्रीय मंत्री को सफाई देने के लिए कुत्ता ही मिला था? इससे इनकी मानसिकता पता चलती है.'

Advertisement

आजम ने कहा, 'सवा साल पहले देश के बादशाह ने पिल्ला कहा था. आगे बढ़कर अब वो कुत्ता हो गया.' उन्होंने कहा कि वीके सिंह पर SC-ST एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement