उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी इन टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ित युवकों से संपर्क किया.
आजम ने यहां एक रैली को अपने संबोधन में कहा 'राहुल गांधी ने कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ित युवकों के संपर्क में है. आप (राहुल) इस पर स्पष्टीकरण दें.' उन्होंने कहा कि राहुल न तो मंत्री हैं और न ही अधिकारी हैं, फिर उन्हें खुफिया विभाग की सूचनाओं का पता कैसे चला.
खान ने कहा '(खुफिया) अधिकारी को इसके लिए जेल की सजा होनी चाहिए और अगर उसने राहुल को कुछ नहीं बताया तो हमारी मांग है कि उनको (राहुल को) करोड़ों भारतीयों, खासकर मुस्लिमों से यह झूठा बयान देने के लिए माफी मांगनी चाहिए.'
आजम खान ने गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की भी एक साक्षात्कार में की गई 'कुत्ते के बच्चे' वाली टिप्पणी को लेकर आलोचना की. उन्होंने कहा 'हम कुत्ते के बच्चे हैं. लेकिन मुझे बुरा नहीं लगता, क्योंकि यह कहने वाला व्यक्ति हमारा बड़ा भाई है. अंतर केवल आकार (साइज) का है.'
जून में मोदी ने एक साक्षात्कार में कथित तौर पर कहा था कि अगर वह कार की पिछली सीट पर बैठे हों और कुत्ते का बच्चा भी कार के पहिये के नीचे आ जाए तो उन्हें दुख होगा. यह बात मोदी ने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान कार्रवाई न करने और कथित संलिप्तता के आरोपों को लेकर अपने बचाव में कही थी.
आजम खान ने कहा 'एक हत्यारे के साथ समझौता किया जा सकता है लेकिन मानवता के हत्यारे के साथ नहीं.'