scorecardresearch
 

ओबामा ने दिखाया मोदी को आइना: आजम खान

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के हाल के दौरे से रुख्सत होते वक्त उन्हें आइना दिखा गए.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के हाल के दौरे से रुख्सत होते वक्त उन्हें आइना दिखा गए. सपा की रैली में आजम खान ने कहा मोदी ने डंका पीटा कि ओबामा उनके लंगोटिया यार हैं लेकिन जब ओबामा भारत यात्रा करके वापस लौटने लगे तो उन्हें आइना दिखा गए.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'देश रहेगा तभी धर्म रहेगा, 'देश नहीं रहेगा तो धर्म कैसे रहेगा. सात समन्दर पार से आया फिरंगी यहां भी बोला और अपने देश जाकर भी बोला कि सांप्रदायिकता की वजह से भारत की तरक्की के दरवाजे बंद हो जाएंगे.'

खान ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को ऐरा-गैरा कहा है. मुझे अफसोस है कि देश के प्रमुख ने मीडिया को जलील किया. देश का बादशाह अपनी जबान से संयम खो दे तो देश में अराजकता आ जाएगी. हमें इसकी निन्दा करनी चाहिए.

गौरतलब है कि ओबामा ने पिछले सप्ताह भारत की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान अपने एक सार्वजनिक संबोधन में कहा था कि भारत तब तक सफल रहेगा जब तक कि वह धार्मिक आस्थाओं के आधार पर बंटता नहीं है.

इनुपट: भाषा से

Advertisement
Advertisement