शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान की भैंसे चोरी हो गई. मंत्री जी की 7 भैंसे क्या चोरी हुईं पूरी रामपुर के तीन थानों की पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई. हद तो तब हो गई जब यूपी पुलिस ने अपने तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. एक सब-इंस्पेक्टर सहित दो और पुलिसकर्मियों पुलिस लाइन भेज दिया गया है.
लेकिन यूपी में जो हुआ वो सोशल साइट ट्विटर पर मजाक बन गया. लोग तरह-तरह के कमेंट लिखकर पूरे प्रकरण का माखौल उड़ा रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि आजम की भैंसें चोरी नहीं हुई बल्कि मेरठ में 2 फरवरी को हुए मोदी की रैली में शामिल होने गई थीं. वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि दरअसल भैंसें AAP ज्वाइन करने गईं हैं ताकि लोकसभा चुनाव लड़ सकें.
पढ़िए कुछ मजेदार ट्वीट...
Breaking: Azam Khan's buffaloes have ran away to join AAP, to get Lok sabha tickets
— Adi (@reviewero) February 2, 2014
BREAKING: Mystery of Azam Khan's disappearing buffaloes cracked (via @ajayendar) pic.twitter.com/IyqPPLxQHy
— The UnReal Times (@TheUnRealTimes) February 2, 2014
Why don't they announce a reward for the return of Azam Khan's buffaloes? 50 litres milk or something.
— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) February 2, 2014
7 buffaloes of Azam Khan missing. They have also switched off locations on iPads given to they by the minister.
— Faking News (@fakingnews) February 2, 2014
Azam Khan Saab Ki Bhainso ko pehchana kaise Gaya? A-Shakal se, B- Naam se, C- Number se, D- Unke aage Been baja ke.:) #KaunBanegaBhainsPati
— Anupam Kher (@AnupamPkher) February 3, 2014