scorecardresearch
 

आजम खान का सोनिया गांधी पर तंज, 'इतना स्तर गिर गया कि SDM के लिए लिख दी चिट्ठी'

IAS दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में शुरू हुई जुबानी जंग अभी खत्म नहीं हुई है. अब उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसा है.

Advertisement
X
आजम खान
आजम खान

IAS दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में शुरू हुई जुबानी जंग अभी खत्म नहीं हुई है. अब उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसा है.

Advertisement

आजम खान ने कहा, 'सोनिया जी इस स्तर पर उतर आईं हैं कि SDM तक के लिए चिट्ठी लिख देती हैं.'

गौरतलब है कि IAS अफसर के निलंबन के बाद सोनिया गांधी ने चिट्ठी लिखकर पीएम से अनुरोध किया था कि किसी भी अधिकारी के साथ अन्‍याय नहीं होना चाहिए. जैसे ही चिट्ठी की खबर सार्वजनिक हुई एसपी ने सोनिया गांधी पर सियासत करने का आरोप लगा दिया.

IAS दुर्गा के निलंबन को सही ठहराते हुए आज खान ने कहा, 'निलंबन और बहालियां तो रोजमर्रा की बातें हैं.'

जब आजम खान से IAS अधिकारियों के बिना शासन चलाने संबंधी रामगोपाल यादव के बयान के बारे में पूछा गया कि तो उन्होंने कहा, 'ऐसे IAS अधिकारियों की संख्या 1000-2000 होगी. पर देश की आबादी 125 करोड़ है. क्या वे लोग देश नहीं चला सकते?'

Advertisement

आपको बता दें कि दुर्गा शक्ति के निलंबन पर केंद्र द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने पर एसपी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा था, 'केंद्र चाहे तो सारे IAS अफसर वापस बुला ले. हम उनके बिना यूपी में शासन कर सकते हैं.'

अब देखना होगा आजम खान के इस ताजा बयान पर कांग्रेस क्या जवाब देती है.

गौरतलब है कि दुर्गा शक्ति नागपाल 2009 बैच की आईएएस अफसर हैं. वे नोएडा में एसडीएम के तौर पर पदस्थ थीं. उन्हें 27 जुलाई को राज्य सरकार ने अवैध रूप से बन रही एक मस्जिद की दीवार को तोडऩे का आदेश देने के कारण निलंबित कर दिया था.

Advertisement
Advertisement