scorecardresearch
 

कर्नाटक कांग्रेस नेता जमीर अहमद खान का दावा, BJP के 10 विधायक संपर्क में

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के नेता आए दिन इस बात के संकेत देते रहते हैं कि राज्य में कांग्रेस के कुछ विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में है. ऐसे में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी के 10 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में है.

Advertisement
X
बी एस येदियुरप्पा
बी एस येदियुरप्पा

Advertisement

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के नेता आए दिन इस बात के संकेत देते रहते हैं कि राज्य में कांग्रेस के कुछ विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में है. ऐसे में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी के 10 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में है.

राज्य में मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने कहा कि कर्नाटक के बीजेपी प्रमुख बी एस येदियुरप्पा सत्ता में आने का दिवास्वपन देख रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के करीब 10 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. अहमद खान ने कहा, 'जिस दिन हमने सरकार बनाई, बीजेपी उस दिन से इसे गिराने की कोशिश में लगी हुई है. यह नई बात नहीं है. उस दिन से वे समय-सीमा दिए जा रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी के एक नेता ने कहा कि कांग्रेस के 20 विधायक उनके संपर्क में हैं. आज 9-10 बीजेपी के विधायक हमारे संपर्क में हैं.'

Advertisement

खान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब हाल ही में येदियुरप्पा ने कहा था कि इस सरकार का जीवनकाल लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के खफा 20 विधायकों के जरिए लिए गए निर्णय पर निर्भर करेगा. जब उनसे बीजेपी के संपर्क में होने वाले विधायकों के नामों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बीजेपी पहले तो कांग्रेस के 20 विधायकों के नाम बताए, उसके बाद हम बीजेपी के 9 विधायकों के नाम बताएंगे.'

उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस-जनता दल (एस) की सरकार गिरती है तो वह राजनीति से अवकाश ले लेंगे. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनी रहती है तो बीजेपी के नेताओं को भी राजनीति छोड़ देनी चाहिए.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement