बाहुबली फिल्म का हर सीन दर्शकों के जहन में इस तरह बस गया है कि अब लोग इसके स्टंट की नकल कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. केरल में एक ऐसा ही वाकया हुआ जब एक युवक फिल्म के स्टंट करते हुए बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना इडुक्की की है जहां एक युवक ने हाथी की नाक को चूमने की कोशिश की और अस्पताल पहुंच गया.
दरअसल पहले युवक ने हाथी को केले खिलाए और उसके बाद हाथी की नाक को चूमा. इसके बाद हाथी ने अपनी सूंड से युवक पर हमला बोल दिया और वो दूर जा गिरी. हादसे में युवक को चोटें आई हैं और सुबह ही इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई है. बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था.
फिल्म बाहुबली में अभिनेता प्रभास को हाथी को चूमते और उसकी सूंड पर चढ़ते हुए दिखाया गया है लेकिन फिल्म में दर्शाए गए सीन कड़ी ट्रेनिंग और कैमरे की कारीगरी के बाद शूट किए जाते हैं. ऐसे हर स्टंट में इन्हीं न दोहराने की चेतावनी भी जाती है.
पिछले दिनों महाराष्ट्र के शाहपुर से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. यहां पर एक शख्स ने बाहुबली के स्टंट को कॉपी करते हुए झरने से झलांग लगा दी, इसके बाद पानी में डूबने से उस शख्स की मौत हो गई थी.
साल 2015 में आई बाहुबली फिल्म काफी हिट हुई थी और इसके भव्स सैट, स्टंट सीन ने सबको चौंका दिया था. उसके बाद बाहुबली 2 भी रिलीज हुई जिसने कमाई के सारे रिकॉड तोड़ दिए थे. इसी कड़ी में अभिनेता प्रभास की फिल्म साहो आने वाली हैं इसमें भी खतरनाक स्टंट दिखाए जाएंगे.
देखें वीडियो: