scorecardresearch
 

ट्विटर पर उड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन का मजाक, वायरल हुई 'बाल नरेंद्र' की महिमा

बाल नरेंद्र जब धरती पर अवतरित हुए तो उनके मुंह से पहला शब्द निकला, 'मित्रों'. आप सोच रहे होंगे कि मगरमच्छ वाली कहानी तो सुनी थी, अब ये शिगूफे कहां से आ रहे हैं. तो गंभीर मत होइए, हल्के में लीजिए. यह ट्विटराइट्स की कारस्तानी है.

Advertisement
X
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

बाल नरेंद्र जब धरती पर अवतरित हुए तो उनके मुंह से पहला शब्द निकला, 'मित्रो'. बाद में जब ग्राहम बेल ने फोन बनाया और उसे ऑन किया तो उसमें बाल नरेंद्र की 'मिस्ड कॉल' पहले से पड़ी हुई थी.

Advertisement

आप सोच रहे होंगे कि मगरमच्छ वाली कहानी तो सुनी थी, अब ये शिगूफे कहां से आ रहे हैं. तो गंभीर मत होइए, हल्के में लीजिए. यह ट्विटराइट्स की कारस्तानी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ये किस्सा प्रचलित है कि बचपन में वह तालाब से मगरमच्छ पकड़ कर ले आए थे. अक्‍सर इस किस्से को प्रधानमंत्री के साहस के सबूत के तौर पर पेश किया जाता है. बाल नरेंद्र की इस कहानी पर कॉमिक्स तक आ चुकी है और खबरों के मुताबिक, ठीक-ठाक बिक भी चुकी है.

लेकिन हर फिक्र को 'मजे' में उड़ाने वाले ट्विटर समाज ने 'बाल नरेंद्र' को भी नहीं छोड़ा है. रजनीकांत, आलोक नाथ, नील नितिन मुकेश और यामी गौतम के बाद ट्विटर पर अब 'बाल नरेंद्र' के जोक्स वायरल हो गए हैं. ट्विटर पर काफी देर से #BaalNarendraMahima ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

इन्हीं में से कुछ ट्वीट्स आपके लिए पेश-ए-खिदमत हैं. आप मोदी समर्थक हों या न हों, चिल करके इन्हें पढ़िए और मुस्कुराइए. मनमोहन सिंह पर भी खूब जोक्स इसी ट्विटर पर बनाए और शेयर किए गए हैं. यह ट्विटर समाज है, आलोचना ऐसे ही करता है. बाजी यहां पलटती रहती है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement