धर्म की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार भीमानंद उर्फ इच्छाधारी के रिश्ते डाकू ददुआ से भी थे. यूपी के ग्रामीण विकास मंत्री दद्दू प्रसाद से बातचीत में आजतक को ये जानकारी मिली.
दद्दू प्रसाद भी उसी चित्रकूट इलाके के हैं, इच्छाधारी जहां का रहने वाला है और उसी इलाके में डाकू ददुआ की भी तूती बोलती थी.
उल्लेखनीय है कि इच्छाधारी पर पुलिस ने मकोका लगा दिया है और आजकल उसे लेकर दिल्ली पुलिस चित्रकूट गई हुई है. तीन साल पहले चित्रकूट में ही ददुआ पुलिस के हाथों मारा गया था.