कभी आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने अब उन्हें सिरे से खारिज कर दिया है. असम की राजधानी गुवाहाटी में पहुंचे बाबा रामदेव से जब अन्ना और अरविंद केजरीवाल पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गुरु गुरु होता है और चेला गोबर भी हो सकता है.
बाबा का संकेत साफ था. उनके मुताबिक अन्ना हजारे ने गुरु या असल कहावत के मुताबिक गुड वाला धर्म निभाया, मगर केजरीवाल गोबर साबित हुए. बाबा रामदेव के मुताबिक प्रधानमंत्री पद के लालच ने अरविंद केजरीवाल को भटका दिया है. वह बतौर मुख्यमंत्री अपने कर्तव्य पूरे नहीं कर रहे हैं. वह अभी भी एक आंदोलनकारी की तरह बर्ताव कर रहे हैं.वह भूल गए हैं कि अब प्रशासन चलाना उनकी जिम्मेदारी है, उसमें गतिरोध पैदा करना नहीं है.
बाबा रामदेव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक तानाशाह की तरह बर्ताव कर रहे हैं और विरोध का ढोंग रच रहे हैं. बाबा के मुताबिक केजरीवाल कांग्रेस नेता और पिछली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ हल्का रुख अपनाए हैं. उन्होंने कहा कि इन हरकतों से जनता का यकीन टूटता जा रहा है.