scorecardresearch
 

रामदेव बोले- FDI का मैं विरोध करता हूं, मेरा नारा- 'विदेशी भगाओ'

बाबा रामदेव ने हमेशा एफडीआई का विरोध किया है. एफडीआई पर उनका कहना है कि, 'मेरा स्टैंड आज भी वही है. एफडीआई का मैं विरोध करता हूं. हालांकि मैं राजनीतिक आदमी नहीं हूं, लेकिन 'स्वदेशी अपनाओ-विदेशी भगाओ' मेरा नारा है. इस नारे पर मैं कायम हूं.'

Advertisement
X
बाबा रामदेव (फाइल)
बाबा रामदेव (फाइल)

Advertisement

योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार से हर द्वार तक पतंजलि ऑनलाइन की शुरुआत की है. इसके माध्यम से बाबा रामदेव का दावा है कि युवा पीढ़ी तक ऑनलाइन के माध्यम से पतंजलि के प्रोडक्ट पहुंचाए जाएंगे. पतंजलि को सिर्फ हरिद्वार से हर द्वार तक नहीं, बल्कि दुनिया के द्वार तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि पतंजलि की रिटेल की दुकानों को इस सेवा से कोई नुकसान नहीं होगा.

बाबा रामदेव ने हमेशा एफडीआई का विरोध किया है. एफडीआई पर उनका कहना है कि, 'मेरा स्टैंड आज भी वही है. एफडीआई का मैं विरोध करता हूं. हालांकि मैं राजनीतिक आदमी नहीं हूं, लेकिन 'स्वदेशी अपनाओ-विदेशी भगाओ' मेरा नारा है. इस नारे पर मैं कायम हूं.'

विदेशी कंपनी एलबी के साथ करार की खबरों पर बाबा रामदेव ने कहा, 'मैं किसी भी विदेशी कंपनी के साथ करार नहीं करूंगा. हां, कोई विदेशी कंपनी हमारी कंपनी को अगर ऋण देती है तो उसपर सोचा जा सकता है. मेरा हमेशा से 'स्वदेशी अपनाओ-विदेशी भगाओ' का मंत्र रहा है. लेकिन एलबी कंपनी के बारे में  मैंने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. उनकी तरफ से ऐसा प्रस्ताव आया है.'

Advertisement

जीएसटी पर लोगों की नाराजगी पर बाबा रामदेव का कहना है कि, 'जीएसटी में दो चीजों को लेकर मुझको आपत्ति है. जो गोमूत्र और गाय के घी पर जीएसटी लगाया गया, वह ठीक नहीं है. इस पर जीएसटी नहीं लगना चाहिए.'  

'गोमूत्र का अर्क खुद अरुण जेटली को इस्तेमाल करना चाहिए. उससे काफी फायदा होगा और गाय का घी में फैट नहीं होता. इन दो चीजों को जीएसटी के बाहर कर देना चाहिए. मैं मोदी जी और अरुण जेटली से यही चाहता हूं कि कम से कम गाय के गोमूत्र और गाय के घी को जीएसटी से मुक्त करें.'

आने वाले आम बजट पर बाबा रामदेव ने कहा, 'मोदी जी और अरुण जेटली जी किसानों, आम आदमी के हितों को ध्यान में रखकर ही बजट बनाएंगे. ऐसी मुझको उम्मीद है.'

Advertisement
Advertisement