राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में योग गुरु बाबा रामदेव ने शनिवार सुबह सात बजे से भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ अनशन और सत्याग्रह की शुरुआत की. इसके पल-पल की जानकारी LIVE अपडेट में आप पा सकते हैं.
10:15PM: कांग्रेस पार्टी के दबाव में जारी की गई थी आचार्य बालकृष्ण की चिट्ठी: सूत्र
9:03PM: मांगें मानी जाने तक अंतिम सांस तक अनशन जारी रहेगा: बाबा रामदेव
8:55PM: बाबा रामदेव ने सवाल किया कि सरकार को काला धन देश में वापस लाने में क्या दिक्कत है.
8:44PM: रामलीला मैदान में बाबा रामदेव समेत हजारों लोगों का अनशन जारी.
8:15PM: केंद्रीय मंत्री झूठ बोल रहे हैं: बाबा रामदेव
8:08PM: अब कभी कपिल सिब्बल से बात नहीं करूंगा: बाबा रामदेव.
8:01PM: आचार्य बालकृष्ण की लिखी चिट्ठी प्रेस को दिखाने से नाराज हुए बाबा रामदेव.
7:55PM: बाबा रामदेव ने कहा कि अब फोन पर सरकार से वार्ता नहीं होगी.
7:45PM: कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक चिट्ठी दिखाई, जिसमें मांगें माने जाने पर नियत समय पर अनशन तोड़ने का जिक्र था.
7:40PM: सरकार ने हमारे साथ विश्वासघात किया है: बाबा रामदेव
7:28PM: सरकार लिखित आश्वासन दे, तो अनशन खत्म कर दूंगा: बाबा रामदेव
7:25PM: सरकार ने बाबा रामदेव की मांगें मानी, रामलीला मैदान में जश्न.
7:14PM: कमेटी 6 महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
7:12PM: कालाधन को राष्ट्रीय धन घोषित करने और इस पर कानून बनाने के लिए कमेटी बनाई जाएगी.
7:08PM: कपिल सिब्बल ने कहा कि कालाधन राष्ट्रीय धन घोषित होगा.
7:05PM: कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम सहमति की जानकारी दी.
6:37PM: मैं मजदूरों और किसानों का एजेंट हूं: बाबा रामदेव
6:25PM: हमें कमेटी नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए: बाबा रामदेव
6:16PM: मुझे डराने की कोशिश हो रही है: बाबा रामदेव
6:10PM: मंच पर सभी धर्मों के लोग मौजूद हैं: बाबा रामदेव
6:03PM: मैंने किसी पार्टी को टारगेट नहीं किया है: बाबा रामदेव
6:02PM: मैंने देशवासियों को मजहबों में बांटने का काम नहीं किया है: रामदेव
5:58PM: बाबा रामदेव ने कहा कि पांडाल का खर्च आम लोगों ने उठाया है.
5:54PM: आयोजन पर सवाल उठाने वाले मानसिक विकृति के शिकार: रामदेव
5:48PM: प्रणब मुखर्जी के दफ्तर में बैठक खत्म, सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है.
5:40PM: अनशन के मंच पर फिर पहुंचे बाबा रामदेव.
5:32PM: एके एंटनी और पी. चिदंबरम भी बाबा रामदेव के अनशन को लेकर बैठक में शामिल हैं.
5:20PM: सत्याग्रह के मसले पर प्रणब मुखर्जी, कपिल सिब्बल व सुबोधकांत सहाय बैठक कर रहे हैं.
4:52PM: रामदेव ने दोहराया कि वह ‘राष्ट्रहित’ को सर्वोपरि रखते हुए अपना ‘सत्याग्रह’ कर रहे हैं और इसके पीछे कोई राजनीतिक संगठन नहीं है.
4:44PM: बाबा रामदेव ने पुरजोर तरीके से कहा कि विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने के मुद्दे पर शुरू किये गये उनके आंदोलन के पीछे किसी राजनीतिक संगठन का हाथ नहीं है.
4:32PM: कांग्रेस ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ाई कांग्रेस का मुद्दा है.
4:18PM: कांग्रेस ने बाबा रामदेव पर अपना रुख स्पष्ट किया. कांग्रेस ने कहा कि पार्टी रामदेव के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह के साथ है.
4:07PM: कांग्रेस ने बाबा रामदेव को नसीहत देते हुए कहा कि वे अपनी जवाबदेही तय करें.
3:55PM: कांग्रेस ने पूछा कि मंच पर साध्वी ऋतंभरा की मौजूदगी क्यों है?
3:42PM: कांग्रेस ने बाबा से पूछा कि मंच पर संघ की मौजूदगी क्यों है?
3:32PM: कांग्रेस ने कहा कि बाबा रामदेव के अनशन में फाइव स्टार सुविधाएं हैं.
3:15PM: कांग्रेस ने बाबा रामदेव के आयोजन पर सवाल खड़े किए.
2:55PM: बेहोश व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया.
2:50PM: रामलीला मैदान में एक व्यक्ति बेहोश हुआ.
2:06PM: शंकराचार्य ने कहा कि असलियत यह है कि रामदेव समाज को गुमराह करने में लगे है.
1:59PM: शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती ने कहा कि बाबा रामदेव को पहले अपने घर की सफाई करनी चाहिए.
1:56PM: शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती ने कहा कि रामदेव अपनी 11 हजार करोड रुपये की संपत्ति के बारे में क्यों मौन धारण किए हुए हैं.
1:55PM: इस बीच शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती ने बाबा रामदेव के अनशन पर सवालिया निशान खड़ा किया है.
1:49PM: सरकार योग गुरु की ओर से उत्तर की प्रतीक्षा कर रही है. उन्होंने सरकार के दो मंत्रियों को आश्वासन दिया था कि वह अपनी मांगों पर सरकार के लिखित उत्तर पर अपने सहयोगियों से बातचीत करेंगे और फिर उन्हें बतायेंगे.
1:45PM: बाबा रामदेव के अनशन के मद्देनजर गतिरोध को दूर करने के लिए सरकार और रामदेव के बीच अंदरखाने बातचीत चल रही है.
1:35PM: रामदेव ने मंच से दोहराया कि वह किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं हैं.
1:32PM: मंच पर मौजूद दो कवियों ने जब अपनी कविताओं के जरिये कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर निशाना साधना चाहा तो रामदेव ने उन्हें रोक दिया.
1:31PM: इस देश के महापुरुष महात्मा गांधी, भगत सिंह और स्वामी विवेकानंद जैसे लोग हैं. मैं महापुरुषों के आगे नहीं, बल्कि उनके पीछे उनके बताये रास्तों पर चलना चाहता हूं.
1:29PM: रामदेव ने कहा कि मैं महापुरुष नहीं हूं और न ही ऐसा बनने की कोशिश कर रहा हूं.
1:25PM: ये बातें बाबा रामदेव ने मंच पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा उन्हें ‘महापुरुष’ बताये जाने के बाद कही.
1:17PM: बाबा रामदेव ने कहा कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शहीद भगत सिंह के उन सपनों को पूरा करना चाहते हैं जो उन्होंने भारत के लिए देखा था.
1:11PM: बाबा रामदेव अपने समर्थकों के साथ दोपहर 2 बजे जंतर मंतर जाएंगे.
1:09PM: मेरे पास एक भी रुपया नहीं: बाबा रामदेव
1:07PM: मेरे पास एक इंच भी जमीन नहीं: बाबा रामदेव
1:05PM: रामदेव समर्थकों ने सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ के बाहर किया हंगामा.
11:28AM: एमसीडी की मदद से रामलीला मैदान के अंदर 650 नल लगाये गये हैं.
11:25AM: यहां पांच हजार पंखे और कूलर तथा करीब 1,300 शौचालय बनाये गये हैं.
11:20AM: रामलीला मैदान पर ढाई लाख वर्गफुट क्षेत्र में शामियाना लगाया गया है.
11:11AM: अनशन स्थल पर लोग जवाहरलाल नेहरू मार्ग और आसफ अली मार्ग के जरिये पहुंच रहे हैं. इसके चलते बीच-बीच में यातायात भी अवरूद्ध हो रहा है.
11:07AM: रामलीला मैदान के अंदर करीब 50 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं.
11:03AM: दिल्ली पुलिस की कई पीसीआर वैन भी रामलीला मैदान के आसपास मौजूद है.
10:59AM: एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि रामलीला मैदान पर कम से कम 1,500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.
10:56AM: रामलीला मैदान के बाहर आरपीएफ और दिल्ली पुलिस के कमांडो तैनात हैं.
10:51AM: बाबा रामदेव मंच से ही अपने स्वयंसेवकों से पुलिस तथा मीडियाकर्मियों के साथ सहयोग करने की अपील कर रहे हैं.
10:45AM: मंच के नज़दीक आना चाह रहे लोगों को रामदेव खुद बार-बार अनुशासन बनाये रखने की हिदायत दे रहे हैं.
10:42AM: रामलीला मैदान में व्यवस्थाएं पूरी तरह दिल्ली पुलिस, एमसीडी और योगगुरु के स्वयंसेवकों ने संभाल ली हैं.
10:39AM: पतंजलि योगपीठ और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पदाधिकारियों का दावा है कि मैदान में 50 हजार से अधिक लोग जुट चुके हैं.
10:35AM: सुरक्षा के मद्देनजर रामलीला मैदान में प्रवेश के लिये एक ही द्वार बनाया गया है.
10:31AM: दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों के साथ ही कमांडो भी मोर्चा संभाले हुए हैं.
10:29AM: लोगों की भीड़ के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं.
10:27AM: मैदान में आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है.
10:26AM: लोग बेसब्री से मैदान के अंदर प्रवेश पाने का इंतजार कर रहे हैं.
10:23AM: रामलीला मैदान के बाहर लोगों की करीब 1 किलोमीटर लंबी कतार लगी है.
10:21AM: रामदेव अपने करीबी लोगों के साथ 12 फुट की ऊंचाई पर बनाये गये 1,200 वर्गफुट के मंच पर बैठे हैं.
10:19AM: बाबा रामदेव ने मंच से कहा कि आज पहले दिन थोड़ी अव्यवस्था है, जो दुरुस्त हो जाएंगी.
10:06AM: मनोज तिवारी ने गाने के साथ लोगों का उत्साह बढ़ाना शुरू किया.
9:57AM: मनोज तिवारी नेताओं को भी मंच पर आने के लिए कह रहे हैं.
9:40AM: मनोज तिवारी ने मंच से लोगों को संबोधित करना शुरू किया.
9:35AM: भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी मंच पर पहुंचे.
9:17AM: रामलीला मैदान में लोग अपने बैनर और पोस्टरों के साथ पहुंच रहे हैं.
9:15AM: मंच पर भक्ति गीत संगीत के लिए गायकों की टोली भी मौजूद है.
9:10AM: बाबा रामदेव के साथ मंच पर कई साधु संत मौजूद हैं.
8:55AM: बाबा रामदेव के साथ मंच में साध्वी ऋतंभरा भी मौजूद हैं.
8:44AM: बाबा रामदेव के समर्थन में लंदन में लोग उपवास पर बैठे हुए हैं.
8:40AM: बाबा रामदेव को ना केवल भारत बल्कि विदेशों में भी समर्थन मिल रहा है.
8:35AM: काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किए जाने को लेकर बाबा रामदेव और सरकार के बीच सहमति नहीं बन पाई.
8:30AM: बाबा रामदेव का कहना है कि भ्रष्टाचारियों को फांसी की सजा मिले.
8:03AM: रामदेव लोगों को बीच-बीच में अपनी मांगों के बारे में बता रहे हैं.
7:55AM: रामलीला मैदान में जगह-जगह पानी के नल लगाए गए हैं.
7:40AM: रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के समर्थन में 50 हजार से ज्यादा लोग जुटे हुए हैं.
7:25AM: बाबा रामदेव से मंच पर मिलने वालों का तांता.
7:03AM: बाबा रामदेव मंच से रामलीला ग्राउंड में आए अपने समर्थकों का उत्साह बढ़ाते हुए.
7:00AM: बाबा रामदेव ने अपने अनशन और सत्याग्रह की शुरुआत की.
6:58AM: मंच पर बाबा रामदेव के साथ अन्य साधु संत भी मौजूद
6:55AM: रामलीला ग्राउंड में भारी भीड़.