योगगुरु बाबा रामदेव ने कालेधन और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. लेकिन आजतक के पास मौजूद ईडी की जांच रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है कि रामदेव के कारोबार में ढेरों गड़बड़ियां हैं.
योगगुरु बाबा रामदेव बार बार दावा करते हैं कि वो पाक साफ हैं. ना उनके पास काला धन है, ना वो टैक्स की चोरी करते है और ना ही उनके कारोबार में गड़बड़ियां हैं. लेकिन ईडी की जांच कुछ और ही कहती है. आजतक के पास मौजूद ईडी की रिपोर्ट में लिखा गया है कि रामदेव की कंपनी ने ज्यादा निर्यात किया जबकि आमदनी कम दिखाई. जो आमदनी दिखाई गई है उसमें गड़बड़ियां हैं.
ईडी रिपोर्ट में सवाल खड़े किए गए हैं कि रामदेव के ट्रस्ट ने आरबीआई के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि टैक्स से बचने के लिए निर्यात को करोड़ों में कम दिखाया गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि फायदा उठाने के लिए सामान की कीमतों में हेराफेरी की गई.
अगर ये बातें सही निकलती हैं तो काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ रामदेव की मुहिम पर असर पड़ेगा और सियासी मंसूबों को भी झटका लगेगा. बाबा रामदेव डंके की चोट पर कहते फिर रहे हैं कि सरकार उनके खिलाफ कोई गड़बड़ी नहीं निकाल पाई है.
बाबा ने सरकार और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वो पूरे देश में घूम घूमकर सियासी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. और 9 अगस्त से आंदोलन की धमकी दे रहे हैं. लेकिन ईडी की रिपोर्ट से रामदेव की मुहिम पर सवाल खड़े हो रहे हैं.