scorecardresearch
 

बाबा रामदेव ने लॉन्च किया पतंजलि का 'आटा नूडल्स'

बाजार में मैगी की वापसी के साथ ही योगगुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को अपनी कंपनी पतंजलि का मैगी नूडल लॉन्च कर दिया. बाबा रामदेव ने आटा नूडल्स के साथ हेल्थ ड्रिंक भी लॉन्च की.

Advertisement
X
बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण
बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण

बाजार में मैगी की वापसी के साथ ही योगगुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को अपनी कंपनी पतंजलि का मैगी नूडल लॉन्च कर दिया. बाबा रामदेव ने आटा नूडल्स के साथ हेल्थ ड्रिंक भी लॉन्च की.

Advertisement

लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि यह स्वदेशी आंदोलन का अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि पतंजलि के प्रोडक्ट आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम हैं. पतंजलि अब नूडल्स के बाद बेबी केयर प्रोडक्ट्स भी दिसंबर में बाजार में उतारने की तैयारी में है.

मैगी से होगी सीधी टक्कर?
पतंजलि के आटा नूडल्स का मुकाबला नेस्ले की '2 मिनट मैगी' से होगा. देश भर में लगे बैन के बाद मैगी दोबारा बाजार में आ चुकी है तो उसके एक हफ्ते बाद अब बाबा रामदेव ने दिल्ली में पतंजलि के आटा नूडल्स को लॉन्च किया.

दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने नूडल्स के साथ हेल्थ ड्रिंक और पावर वीटा भी लॉन्च किया. हालांकि बाबा रामदेव ने मैगी से मुकाबले को लेकर सीधे इनकार किया और कहा कि मैगी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि दिसंबर के आखिर तक करीब 10 लाख दुकानों और शोरूम में पतंजलि प्रोडक्ट पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

Advertisement
मोदी के पक्ष में डटे हैं रामदेव
बाबा रामदेव ने देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर किए जा रहे विरोध पर सवाल उठाते हुए कहा कि मजहब के नाम होने वाली किसी भी तरह की हिंसा का मैं विरोध करता हूं. जो लोग धार्मिक असहिष्णुता को लेकर विरोध कर रहे हैं, वो इससे पहले क्यों चुप थे? पहले भी दंगे हुए हैं और उनमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई मारे जाते रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'यूपीए सरकार के समय किसी ने न तो यह मुद्दा उठाया और न ये आरोप लगाया कि देश में एक कैथोलिक महिला का शासन है.  तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवादी शासन पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?' हालांकि बाबा रामदेव बिहार चुनाव में बीजेपी की करारी हार पर कुछ भी बोलने से कतराते दिखे.

Advertisement
Advertisement