योग गुरु स्वामी रामदेव का उत्तराखंड के हरिद्वार में हरि की पैड़ी पर योग दिवस के मौके पर होने वाला कार्यक्रम रद्द हो गया है. विश्व योग दिवस के मौके पर बाबा राम देव हरि की पैड़ी पर गंगा घाट के सामने एक कार्यक्रम आयोजित करने वाले थे जिसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेने वाले थे.
अब विश्व योग दिवस महाराष्ट्र में मनाया जाएगा. इससे पहले यह कार्यक्रम हरिद्वार में होने वाला था. स्वामी रामदेव ने पत्रकारों से बताया कि वे हरि की पैड़ी पर भी योग दिवस मनाते रहेंगे. बाबा रामदेव योग को लोकप्रिय बनाने के लिए जाना जाता है.
योग की लोकप्रियता को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित किया है. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देशभर में इस दिन बड़े पैमाने पर योग दिवस का आयोजन किया जाता है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में योग करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व योग दिवस पर 21 जून को रांची में योग करेंगे. झारखंड सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने सोमवार को केंद्रीय आयुष सचिव राजेश कोटेचा, राज्य के मुख्य सचिव डी.के. तिवारी और राज्य स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी से विश्व योग दिवस कार्यक्रम की समीक्षा की." मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.