योगगुरु बाबा रामदेव ने नोबेल और पद्म पुरस्कारों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. बाबा रामदेव ने इन पुरस्कारों को देने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ रसूख वालों के इशारे पर ही ये सम्मान दिए जाते हैं. बाबा के बयान ने एक बार फिर सियासी हलचल पैदा कर दी है.
बाबा रामदेव ने कहा, 'पद्म पुरस्कारों के लिए बड़े स्तर पर लॉबिंग होती है और राजनीतिक रसूख वाले लोगों को ही यह पुरस्कार दिए जाते हैं.' उन्होंने कहा कि यही हाल नोबेल पुरस्कार का भी है. बता दें कि इस साल बाबा रामदेव को पद्म पुरस्कार दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन लिस्ट जारी होने से पहले ही बाबा ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर पुरस्कार न देने की अपील की थी.
Everyone knows that all awards from Padmabhushan & Padmashri are given to good people: Baba Ramdev pic.twitter.com/xQkG94F4Tu
— ANI (@ANI_news) May 9, 2015
But to get these awards theres huge amount of lobbying & politically influential people are successful in getting these awards: Baba Ramdev
— ANI (@ANI_news) May 9, 2015
शरद यादव ने भी दिया था विवादित बयान
कुछ दिन पहले लेखक सलीम खान ने पद्मश्री लेने से इनकार कर दिया था. उनका कहना था उनकी हस्ती पद्मश्री से बड़ी है.