योगगुरु बाबा रामदेव ने पद्म पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने बकायदा इसके लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी भी भेज दी है. पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के लेटरहेड पर छपी चिट्ठी में हालांकि तारीख नहीं दी गई है, लेकिन इसमें रामदेव ने पुरस्कार लेने से साफ इनकार किया है.
बाबा रामदेव के बाद अब आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने भी पद्म विभूषण अवॉर्ड लेने से मना कर दिया है. उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है.
Rajnath Singhji called to inform me about Padma Awards.I thank Govt.for considering me.Instead of me, I'd like them to honour someone else.
— Sri Sri Ravi Shankar (@SriSri) January 24, 2015
अपनी चिट्ठी में बाबा रामदेव ने कहा है कि उन्हें न्यूज चैनलों और अखबारों के जरिए पता चला है कि केंद्र सरकार उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित करना चाहती है. उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को दिल से धन्यवाद दिया और लिखा, ‘मैं एक संन्यासी हूं और अपने संन्यास धर्म के साथ राष्ट्रधर्म व सेवा धर्म को निष्काम व अनासक्त भाव से करना कर्तव्य समझता हूं.’
उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा, ‘यह सम्मान गौरवपूर्ण कार्य करने वाले किसी अन्य महानुभाव को प्रदान कर मुझे अनुगृहित करेंगे, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है.'
ये है बाबा रामदेव की गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भेजी गई चिट्टी...