scorecardresearch
 

बाबा रामदेव बोले, 23 मई को 'मोदी दिवस' या 'जनकल्याण दिवस' के रूप में मनाएं

बाबा रामदेव ने 23 मई के दिन बीजेपी की प्रचंड जीत को ऐतिहासिक बताते हुए इसे मोदी दिवस या जनकल्याण दिवस मनाए जाने की मांग की है.

Advertisement
X
योग गुरु बाबा रामदेव (फोटो-टि्वटर)
योग गुरु बाबा रामदेव (फोटो-टि्वटर)

Advertisement

योग गुरु बाबा रामदेव ने 23 मई के दिन को ऐतिहासिक बताया है क्योंकि बीजेपी ने इस दिन भारी जनादेश के साथ केंद्र की सत्ता में लगातार दूसरी बार वापसी की है. योग गुरु स्वामी रामदेव ने इसके बारे में सोमवार को कहा कि इस दिन को ‘मोदी दिवस’ या ‘जनकल्याण दिवस’ के रूप में मनाया जाना चाहिए.

हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में पतंजलि के डेयरी उत्पाद लांच करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में स्वामी रामदेव ने कहा, ‘23 मई का दिन ऐतिहासिक दिन है. इसे मोदी दिवस या जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि गाय के दूध से बने पतंजलि उत्पाद जैसे टोंड दूध, मक्खन, पनीर, लस्सी, छाछ आदि उत्पादों का उत्पादन उच्च क्वालिटी के साथ शुरू हो गया है. उन्होंने दावा किया कि ये सभी उत्पाद अमूल और मदर डेयरी से उच्च क्वालिटी के साथ-साथ सस्ते भी हैं.

Advertisement

स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि उत्पादों में किसी प्रकार का बाहरी तत्व या केमिकल नहीं मिलाया जाता है. उन्होंने बताया कि पतंजलि डेयरी उत्पादों की दिल्ली, एनसीआर, उत्तराखंड, मुंबई, पुणे और राजस्थान में सप्लाई की जा रही है जबकि देश के दूसरे हिस्सों में आपूर्ति की योजना बनाई जा रही है. स्वामी रामदेव ने कहा कि इन उत्पादों के लिए सीधे किसानों से दूध लिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement