योग गुरु रामदेव ने कांग्रेस पर एक बार फिर हमला बोला है. बाबा रामदेव ने शनिवार को कहा कि बड़े पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है और राष्ट्र हित में उसे देश से उखाड़ फेंका जाना चाहिए.
कई क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी देने के लिए उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि विदेशों में काले धन के रूप में जमा भारी धनराशि एफडीआई के रूप में देश में आ रही है.
कांग्रेस को एक राष्ट्रीय आपदा बताते हुए रामदेव ने दावा किया कि आजादी के बाद अधिकांश समय कांग्रेस ने देश पर राज किया और भ्रष्टाचार को फैलाने में उसकी मुख्य भूमिका रही है.
उत्तराखंड की त्रासदी से निपटने में विफल रहने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों को आड़े हाथ लेते हुए रामदेव ने कहा कि संकट की घड़ी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कहीं पर जश्न मनाने में व्यस्त थे.
पढ़ें: अब नरेंद्र मोदी भारत के शेर हैं: बाबा रामदेव
पढ़ें: योग गुरु बोले, नरेंद्र मोदी का उदय नीतीश कुमार के लिए खतरा