scorecardresearch
 

आम आदमी नहीं नेताओं को है फैसले से दिक्कत - बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने कहा कि गरीब लोगों के पास काला धन नहीं होता है, एक सामान्य परिवार में चार लोग होते है अगर सभी के पास भी ढाई लाख होगें तो भी परिवार के पास 10 लाख होगा तो काले धन का तो सवाल ही नहीं, वैसे भी जो भी ढाई लाख जमा करेगा उससे पूछा जाएगा कि पैसे कहां से आया.

Advertisement
X
बाबा रामदेव ने किया फैसले का समर्थन
बाबा रामदेव ने किया फैसले का समर्थन

Advertisement

500-1000 के नोट बंद होने के बारे में बात करते हुए बाबा रामदेव ने आजतक से कहा कि देश में एक ओर पॉलिटिकल माफियाओं का राज चल रहा जिन्होनें 5000 करोड़, 10000 करोड़ जमा करवा रखा है, ऐसे कई माफिया जैसे लैंड माफिया, गोल्ड माफिया, हैल्थ माफिया है जो पैसा जमा करवा कर रखते है.

इस निर्णय से आतंकवादियों को फंडिग करने वाले, नक्सलियों को फंजिग करने वाले लोगों के लाखों-करोड़ों रुपये एक बार में ही कागज हो गए. इन सबके खिलाफ जाकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ा आर्थिक स्वराज का निर्णय लिया है जो एक बड़ी चुनौती थी.

बाबा रामदेव ने कहा कि गरीब लोगों के पास काला धन नहीं होता है, एक सामान्य परिवार में चार लोग होते है अगर सभी के पास भी ढाई लाख होगें तो भी परिवार के पास 10 लाख होगा तो काले धन का तो सवाल ही नहीं, वैसे भी जो भी ढाई लाख जमा करेगा उससे पूछा जाएगा कि पैसे कहां से आया.

Advertisement

अर्थव्यवस्था को होगा फायदा
बाबा रामदेव ने कहा कि विषय यह नहीं है कि गरीब परेशान है कि नहीं इस फैसले से आने वाले 50 वर्षों तक हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी साथ ही GDP और रुपये को भी फायदा होगा. देश के अंदर दो से तीन लाख रुपये आतंकवादियों ने घुसा रखे थे, दाऊद इब्राहिम के लगे सारे पैसे बेकार हो गए. नकली करेंसी भी काले धन जितना ही बड़ा मुद्दा है.

विपक्ष कितना भी बातें करले आम आदमी फैसले से परेशान नहीं है, आम आदमी तो नोट ना होने से भी सुसाइड करता है. कुछ दिनों तक कतार में खड़ा होने से थोड़ी परेशानी तो होगी ही, मोदी जी की मां को भी कतार में लगना पड़ा, देश की खातिर हम एक दिन लाइन में नहीं लग सकते क्या, हमारे एक दिन लाइन में लगने से बेईमान लाइन पर आ जाएगें.

विपक्ष के लोग कर रहे हुड़दंग
विपक्ष के लोग अपने लोगों को लाइन में खड़ा कर रहे है, कुछ लोग हुड़दंग करने के लिए खड़े है तो कुछ लोग गाली गलोच करने के लिए और अशांति फैलाने के लिए, इसके लिए सरकार को निर्णय लेना होगा. इसमें राजनीतिक दल भी शामिस है, शहजादे और रईस जादे भी शामिल हैं. कुछ लोगों ने भ्रष्टाचार करके देश से गद्दारी करके पैसा कमाया है और मजदूरों को सिर्फ 200-300 रुपये की दिहाड़ी देकर लाइन में लगा देते है, लेकिन अब अच्छे लोग भी लाइन में लगे है और सेठ लोग भी लाइन में हैं.

Advertisement

अब बेईमान लोग दस, बीस लाख से ज्यादा का काला धन सफेद नहीं कर सकते और जिन लोगों के पास 100-500 करोड़ जमा है वह अब कागज बन गए. बाबा रामदेव बोले कि मेरे हिसाब से इस फैसले से 10 लाख करोड़ रुपये मिलने वाले है जिससे बहुत फायदा होगा. चीन और जापान के मुकाबले हमारा देश प्रगति कर पाएगा और हम सेना को आत्मनिर्भर कर पाएगें.

बाबा रामदेव ने कहा कि आम आदमी इस फैसले से बड़ा खुश है यही कारण है कि आम आदमी को कोई परेशानी नहीं है, ये जो चिल्लाचिल्ली कर रहे है वह सभी राजनीतिक लोग कर रहे हैं.

अस्पतालों और पेट्रोल पंप पर बढ़नी चाहिए छूट
सरकार को अस्पतालों और पेट्रोल पंपों पर कुछ दिन और छूट देनी चाहिए, 50 दिनों की तकलीफ से आने वाले हजार सालों की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी.

जब फैसला नहीं लिया था तब बोल रहे थे के मोदी जी कुछ नहीं कर रहे, काला धन कब आएगा, अब किया है तो चिल्ला रहे हो. 90 प्रतिशत से ज्यादा काला धन देश के अंदर ही है, अगर यह वापिस आता है तो देश ताकतवर होगा. मोदीजी ने जो निर्णय लिया है उससे सबकी बोलती बंद हो गयी है.

Advertisement
Advertisement