scorecardresearch
 

दाऊद, हाफिज, मसूद जैसों को घर में घुसके मारे सरकार- बाबा रामदेव

यूपी चुनाव से ठीक पहले मंदिर को लेकर गरमाई राजनीति पर रामदेव का कहना है कि राम मंदिर आस्था का मुद्दा है, राजनीतिक मुद्दा नहीं है. इस मुद्दे को आपस में बातचीत के द्वारा सुलझा लेना चाहिए.

Advertisement
X
रामवेद ने कहा- राम सेकुलर हैं
रामवेद ने कहा- राम सेकुलर हैं

Advertisement

योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों के अड्डे खत्म करने के बाद अब सरकार को इन आतंकियों के आका को मारना चाहिए. उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद, मसूद अजहर और सलाउद्दीन को उनके घर के भीतर घुस कर मारना चाहिए.

यूपी चुनाव से ठीक पहले मंदिर को लेकर गरमाई राजनीति पर रामदेव का कहना है कि राम मंदिर आस्था का मुद्दा है, राजनीतिक मुद्दा नहीं है. इस मुद्दे को आपस में बातचीत के द्वारा सुलझा लेना चाहिए. राम सेकुलर हैं. इनका किसी धर्म और समुदाय से नहीं बल्कि यह सभी के हैं.

मोदी मदद करें तो चीन को टक्कर दे सकते हैं- रामदेव
रामदेव ने चाइनीज समानों के बारे में कहा कि चाइनीज समान का बहिष्कार करना जरूरी है, क्योंकि दुश्मनों को सबक मिलना चाहिए. चाहे वह व्यापारी हो, राजनीतिक दल या फिर कोई और समूह, हर तरीके से इन पर असर छोड़ना चाहिए. बाबा रामदेव ने कहा कि जो चाइनीज सामान लाया जाता था, उसकी कमी आने पर वे खुद उसका विकल्प देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार उनको मदद करें तो वह चीन को टक्कर दे सकते हैं.

Advertisement

'मोदी को श्रेय देना ही चाहिए'
सर्जिकल स्ट्राइक के बारे बाबा रामदेव का कहना है कि मोदी को इसका श्रेय मिलना ही चाहिए क्योंकि पॉलिटिकल विल तो मोदी की थी. चूंकि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं इसलिए उनको क्रेडिट देने में कोई राजनीति नहीं देखनी चाहिए. जब देश का मुद्दा होता है तो सबको उसमें साथ देना चाहिए. रामदेव ने कहा कि राहुल गांधी का 'खून की दलाली' वाली बात ठीक नहीं थी.

'फिल्मी कलाकारों को समझ नहीं होती'
बाबा रामदेव ने प्रियंका चोपड़ा के पाक कलाकारों के समर्थन के बयान पर कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों को, उनकी फिल्मों को, सीरियल को, हर तरह से बैन कर देना चाहिए. जब देश का और राष्ट्र का मामला है तो उसमें सब लोग एकमत होने चाहिए. क्योंकि फिल्म कलाकार जो एक्टिंग करते है, इनको ज्यादा समझ नहीं होती है. इसलिए ऐसे मुद्दों पर फिल्मी कलाकारों को बोलने से बचना चाहिए.

'अंडर गारमेंट्स भी लाएंगे रामदेव'
बाबा रामदेव ने कहा कि वह जल्दी ही जींस और जूते तो लेकर आएंगे ही, साथ ही रोजाना की जरूरतों की दूसरी चीजें भी बनाएंगे. महिलाओं के लिए साड़ियां चाहे वह गरीब वर्ग, मध्यम वर्ग या फिर अपर क्लास के ही क्यों न हों, उनके लिए बनाएंगे. अंडर गारमेंट्स और बाकी सामान भी वह जल्दी ही मार्केट में उतारने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement