बाबा रामदेव ने बिहार चुनाव पर साफ कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास पुरुष हैं और दूसरे नेताओं से काफी आगे हैं. शुक्रवार को बाबा रामदेव ने नीतीश कुमार और पीएम मोदी दोनों को विकास पुरुष बताया था.
अब बाबा रामदेव ने अपने बयान में कहा है पीएम मोदी विकास के मामले में काफी आगे हैं. योग गुरु ने कहा कि बिहार जातिगत राजनीति से ऊपर उठ चुका है और अब बिहार में सुशासन ही चुनावी मुद्दा है.
Bihar has come beyond caste politics, now the issue is of good governance: Baba Ramdev #BiharPolls pic.twitter.com/zFodQH1n4t
— ANI (@ANI_news) September 12, 2015