scorecardresearch
 

रामदेव बोले, अगर कश्‍मीर को अलग करने की बात की तो वैदिक पर चले देशद्रोह का केस

कश्मीर की आजादी से जुड़े वेद प्रताप वैदिक के विवादित बयान पर बाबा रामदेव ने कहा कि अगर वैदिक ने ऐसा कहा है तो उनके खिलाफ देशद्रोह का केस चलना चाहिए.

Advertisement
X
'सीधी बात' में बाबा रामदेव
'सीधी बात' में बाबा रामदेव

कश्मीर की आजादी से जुड़े वेद प्रताप वैदिक के विवादित बयान पर बाबा रामदेव ने कहा कि अगर वैदिक ने ऐसा कहा है तो उनके खिलाफ देशद्रोह का केस चलना चाहिए. हालांकि, वरिष्‍ठ पत्रकार वैदिक ने सफाई दी है कि उन्‍होंने ऐसा कोई बयान ही नहीं दिया है. रामदेव ने हाफिज सईद को मानवता का हत्यारा करार देते हुए कहा कि उसे ड्रोन से उड़ा देना चाहिए.

Advertisement

'आज तक' के कार्यक्रम 'सीधी बात' में रामदेव ने कहा, 'अगर वैदिक कश्मीर को हिंदुस्‍तान से अलग करने की बात करते हैं तो उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. यह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है. यह बहुत बड़ा राष्‍ट्रद्रोह है. यह राष्‍ट्रीय अपराध का काम है. लेकिन वैदिक ने मुझसे कहा है कि उन्‍होंने ऐसा बयान दिया ही नहीं है. उनके आधे-अधूरे बयान को मीडिया में दिखाया गया.'

'वैदिक मेरे प्रवक्‍ता नहीं'
वैदिक से रिश्तों पर रामदेव ने सफाई देते हुए कहा, 'वो मेरे प्रवक्‍ता नहीं हैं और कभी नहीं रहे. वो केवल मेरे समर्थक हैं. वैदिक से मेरे आत्मीय संबंध हैं. वो मेरे पैरोल पर नहीं हैं.' उन्‍होंने सवालिया लहजे में कहा, 'अगर कोई भी हिंदुस्‍तान की भलाई के मुद्दों से सरोकार रखता और मेरा समर्थन करता है तो क्‍या यह देशद्रोह है?

Advertisement

मुंबई हमले के आरोपी हाफिज सईद के बारे में रामदेव ने कहा, 'वो एक दरिंदा है. वो जहां भी मिले उसे गोलियों से भून देना चाहिए. उसे ड्रोन हमले में उड़ा देना चाहिए.

रामदेव ने कहा कि हाफिज से मुलाकात वैदिक का निजी मामला है. वैदिक किससे मिलते हैं या नहीं, यह उनकी व्‍यक्तिगत आजादी का विषय है. योगगुरु ने सवालिया लहजे में कहा, 'क्‍या पत्रकार आतंकी से नहीं मिलते?'

काले धन पर हो रही बात
रामदेव ने कहा कि विदेशी बैंकों में जमा काला धन देश में लाने पर वित्‍त मंत्री अरुण जेटली से बात हो रही है. इस पैसे का इस्‍तेमाल गरीबों की भलाई और देश के विकास के लिए होना चाहिए. उन्‍होंने कहा,' हमें काला धन वापसी का रास्‍ता निकालना होगा, इसके लिए जेटली से बात करेंगे.'

मोदी से नहीं हैं दूरियां!
पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं शामिल होने और सरकार बनने के बाद उनसे दूरियों के सवाल पर रामदेव ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है. हमारा काम सत्‍ता परिवर्तन को मुकाम पर पहुंचाना और व्‍यवस्‍था परिवर्तन की नींव डालना था जो अब पूरा हो गया है. मैं आध्‍यात्‍म में जुटा हूं, मोदी राजधर्म में लगे हैं. मैं गैर राजनीतिक चरित्र का आदमी हूं.'

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर रामदेव ने कहा, 'गुनहगार चाहे कोई भी हो, चाहे वो वाड्रा हों या राहुल या सोनिया, कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन किसी भी देशभक्‍त को सताना नहीं चाहिए.'

Advertisement

अपनी गंगोत्री यात्रा से जुड़े विवाद पर रामदेव ने कहा कि उनकी यात्रा को तूल देना सही नहीं है. उन्‍होंने कहा, 'कोई पार्टी या सूबे के डीजीपी आध्‍यात्मिक यात्रा तय नहीं करेंगे.'

Advertisement
Advertisement