scorecardresearch
 

रामदेव ने सोनिया पर साधा निशाना, 'मुझे भारत में बैठी विदेशी महिला के कहने पर रोका गया'

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर रोके जाने से खफा योगगुरु रामदेव ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला है. रामदेव ने तल्‍ख लहजे में कहा है‍ कि 'भारत में बैठी विदेशी महिला' के कहने पर उन्‍हें रोका गया.

Advertisement
X
योगगुरु रामदेव
योगगुरु रामदेव

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर रोके जाने से खफा योगगुरु रामदेव ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला है. रामदेव ने तल्‍ख लहजे में कहा है‍ कि 'भारत में बैठी विदेशी महिला' के कहने पर उन्‍हें रोका गया.

Advertisement

रामदेव ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्‍होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन पर बेवजह ज्‍यादतियां हो रही हैं. हीथ्रो एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग ने योगगुरु रामदेव को करीब छह घंटे तक रोके जाने के एक दिन बाद शनिवार को उनसे दोबारा पूछताछ की, फिर उन्‍हें जाने दिया.

'रोके जाने की नहीं थी कोई वजह'
रामदेव ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को रोके जाने की कोई वजह नहीं बताई गई. सूत्रों के अनुसार, हवाई अड्डे के अधिकारियों की दूसरे दिन की पूछताछ उनके कारोबारी वीजा की बजाय यात्री वीजा पर सफर करने के बारे में थी.

रामदेव शनिवार शाम हीथ्रो हवाई अड्डे पर भारतीय मूल के सांसद कीथ वैज के साथ मुख्य आव्रजन अधिकारी से मिलने पहुंचे थे. बाद में आव्रजन अधिकारी ने रामदेव को ब्रिटेन में वैध रूप से प्रवेश करने तथा अपने कार्यक्रम करने की इजाजत दे दी. आव्रजन अधिकारी के साथ करीब 20 मिनट की मुलाकात के बाद बाहर आने पर रामदेव ने कहा था कि उन्हें रोके जाने के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है.

Advertisement

रामदेव ने कहा, ‘मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारी सरकार ने हमारा साथ नहीं दिया. मैं पूरे विवरण का इंतजार करूंगा, लेकिन जो कुछ भी हुआ है उससे संकेत मिलता है कि ब्रिटिश अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा गुमराह किया गया है. मेरा मानना है कि मेरे नाम के साथ रेड अलर्ट जोड़ दिया गया है.’

लंदन में एक प्रोग्राम स्‍थगित
लंदन में होने वाले रामदेव के एक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. वे स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले थे. यह कार्यक्रम दक्षिण-पूर्वी लंदन के लैम्पटन पार्क कांफ्रेंस में आयोजित होने वाला था. उनके साथ कार्यक्रम में बीजेपी नेता एम वेंकैया नायडू और ब्रिटिश मंत्री बैरोनेस संदीप वर्मा भी शामिल होने वाले थे. इसके बाद रामदेव का ‘द फ्यूचर ऑफ इंडिया- थ्रू द आइज ऑफ ऐन एनआरआई’ कार्यक्रम को संबोधित था. इसमें पाकिस्तानी किशोरी मलाला युसूफजई के भी शामिल होने की उम्मीद थी.

Advertisement
Advertisement